By
On:

Mp News: मुख्यमंत्री ने लोक गायिका मान्या को सौपी नई जिम्मेदारी,लोक पराम्परा को आगे बढ़ाने करेंगी कार्य

Mp News:मुख्यमंत्री ने मान्या पाण्डेय को सौंपी विंध्य की लोक ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:मुख्यमंत्री ने मान्या पाण्डेय को सौंपी विंध्य की लोक पराम्परा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के व्दारा सीएम निवास पर युवा शक्ति मिशन के तहत युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के चुनिंदा प्रतिभावान युवाओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री डां मोहन यादव ने विंध्य की लोकप्रिय राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय से संवाद करते हुए शासन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और बघेली लोक संस्कृति एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विंध्य की विलूप्त हो रही लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने प्रदेश सरकार व्दारा चलायें जा रहे जन कल्याण अभियान पर बघेली लोकगीत आइसन विकासी सीएम हमारो,जन जन का करें, कल्याण।

 

Mp News:एमपी आइसन सजाइन हो मोहन,देश मा होई रहा नाम की प्रस्तुति दे कर वहां उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को झुमने में मजबूर कर दिया। विंध्य के यादव समाज के पराम्परिक गीत बिरहा नदियां किनारे तीन वृक्ष है,केला,कटहल,आम,ओही तरी बाइठे, तीन तपस्वी लक्षिमन, सीता राम गीत को सुनकर मुख्यमंत्री ने मान्या पाण्डेय की खूब प्रशंसा की। युवा शक्ति मिशन, युवा संवाद की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझसे विस्तार से विंध्य की कला संस्कृति, लोक पराम्परा एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अगले माह सीएम हाउस में विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ संवाद करने का आश्वासन दिये और जल्द ही सीधी में विंध्य क्षेत्र रीवा और शहडोल संभाग के नगड़िया बादन के हजारों लोक कलाकारों को एक साथ प्रस्तुत कराने की बात कही। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री को भारतीय लोक संस्कृति और लोक पराम्परा की काफी जानकारी है और वह लोकगीतों से काफी लगाव रखते हैं। हमें मुख्यमंत्री से संवाद कर बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर जन सम्पर्क आयुक्त और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त विंध्य के प्रभावशाली व्यक्तित्व उमेश मिश्रा लखन, नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहें।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें