ज्यूडो कंपनी के फ्रेंचाइजी देने के नाम पर व्यापारी से ठगी
आरोपी के घर से ठगी के 10 लाख रुपए किए पुलिस ने बरामद, तीन फरार
Mp News:शहर के व्यापारी सूरज गुप्ता से 38 लाख की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 10 लाख रुपए मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह के घर से बरामद किए है। पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। इसके लिए फिर से टीम बिहार के लिए रवाना होगी। अब तक 33 लाख रुपए की राशि इस मामले में पुलिस बरामद कर चुकी है।
Mp News:थानाप्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 38 लाख की ठगी के मामले में आरोपी जितेन्द्र सिंह, सचिन रंजन उर्फ अमित उर्फ , नीतीश कुमार और नितीश कुमार को को गिरफ्तार किया था। पहले आरोपियों से 33 लाख 31 हजार 400 रुपए बरामद किए थे। उसके बाद मास्टरमाइंड जितेंद्र सिंह का 10 दिन का पुलिस रिमांड लिया था।
Mp News: अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं बाकि रुपयों की बरामदगी के लिए टीम बिहार और कलकत्ता रवाना की थी। इस मामले में आरोपी जितेंद्र सिंह के घर से 10 लाख रुपए बरामद किए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पंकज शर्मा, गोलू और उज्ज्वल की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जल्द ही टीम बिहार के लिए रवाना होगी।