By
On:

Mp News:दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, 3 की मौत

  Mp News:दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, 3 ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

Mp News:दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, 3 की मौत

महाकुंभ से कोटा होते हुए मन्दसौर लौट रहे थे श्रद्धालु, 2 की हालत गंभीर

Mp News:मन्दसौर निप्र। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पति-पत्नी सहित 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है। घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालु महाकुंभ (प्रयागराज) से मंदसौर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे। हादसा गुरुवार सुबह सिमलिया (कोटा) इलाके के कराड़िया के पास हुआ।

Mp News: सिमलिया थाना ASI हरिराज सिंह ने बताया- हादसा सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास हुआ। बस में करीब 56 यात्री सवार थे। बस यात्री एमपी के मंदसौर और रतलाम के रहने वाले हैं। प्रयागराज से स्नान करके वापस मन्दसौर लौट रहे थे। सुबह के वक्त हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था।

पीछे से ट्रक में घुसी थी बस

Mp News:बस खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कैलाशी बाई (54), किशोरी लाल (60) व अशोक (35) की मौत हुई है। कैलाशी और किशोरी लाल रेखवार पति-पत्नी थे। पति-पत्नी संजिद नाका, पटेल कॉलोनी (मंदसौर) और अशोक (मृतक) नृसिंहपुरा, रामदेव मन्दिर के पास, मंदसौर (MP) के रहने वाले थे। अशोक पेशे से हलवाई थे। चमन लाल व पार्वती घायल हैं। ये लोग बस की केबिन में बैठे थे। इनका इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में चल रहा है। उधर, बस ड्राइवर फरार है।

बस यात्रियों को हनुमान मंदिर में ठहराया गया हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को कराड़िया में नाड़ा का हनुमान मंदिर परिसर में ठहराया गया है। यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है।

हादसे के समय गहरी नींद में थे यात्री

Mp News:बस में सवार रतलाम की रहने वाली सिद्धि पंवार ने बताया- सुबह का वक्त था। बस में सवार सभी लोग सो रहे थे। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, सभी की एकदम नींद खुल गई। सभी लोग इमरजेंसी गेट से कूदे। सभी के सामान एक-एक करके बाहर निकाले।  7 फरवरी को मन्दसौर से रवाना हुई थी बस दुर्घटनाग्रस्त बस (सिद्धि विनायक यात्रा टूर) की सवारियों ने बताया- 7 फरवरी को यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए बस मंदसौर से रवाना हुई थी। इनमें 25 यात्री मंदसौर, 6 यात्री प्रतापगढ़ के, 6 मनासा, 1 ग्रुप रतलाम व अन्य जगह के यात्री थे।

 

बुधवार रात 11 बजे आगरा से आगे निकले थे। रास्ते में रुकते-रुकते आ रहे थे। सिमलिया से पहले तड़के 5 बजे करीब टॉयलेट के लिए रास्ते में यात्री रुके। फिर बस रवाना हुई।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें