प्लाॅट पर दबंगों का कब्जा,पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में की आत्मदाह की कोशिश
कलेक्ट्रेट में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 10 लाख की गाढ़ी कमाई से प्लाॅट खरीदा, निर्माण करने पहुंची तो दूसरों का मिला कब्जा
Mp News:जबलपुर के कलेक्टर आफिस में मंगलवार को एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची महिला ने कलेक्टर के वाहन के पास खुद के उपर पेट्रोल उड़ेला और आम लगाने की कोशिश करने लगी, हालाकि पुलिस कर्मियों ने तत्पर्यता दिखाई और महिला के कब्जे से पेट्रोल की बाॅटल छीन ली।
Mp News:महिला 10 लाख रूपयें में खरीदे खुद के प्लाॅट पर दबंगों के कब्जे से परेशान है। पुलिस और प्रशासन से लेकर सीएम हैल्प लाईन में शिकायत एवं फरियाद करने के बाद भी उसे कोई मदद नहीं मिलने पर उसने ये आत्मघाती कदम उठाया।
प्लाॅट पर दबंगों का कब्जा,पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में की आत्मदाह की कोशिश
Mp News:जबलपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में पहंुची उर्मिला कुशवाहा ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। इससे कलेक्ट्रेट में कुछ देर के लिये हड़कम्प मच गया और कलेक्ट्रेट में तैनात पुलिस कर्मी सहित अन्य लोगों ने महिला के कब्जे से पेट्रोल की बाॅटल छीन कर अलग की और महिला को समझाते हुये शांत कराया।
Mp News:दरअसल, उर्मिला कुशवाहा ने 1 जुलाई 2024 को राजेश सैनी नाम के व्यक्ति से मदन महल अमनपुर बस्ती में 700 वर्गफीट का एक प्लाॅट खरीदा था। प्लाट की रजिस्ट्री एवं नगर निगम के टैक्स सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में प्लाॅट उसके नाम पर दर्ज है, लेकिन जब वह अपने प्लाॅट पर मकान बनवाने के लिये पहंुची तो प्लाॅट पर दबंग चुलबुल पांडे नाम के व्यक्ति का कब्जा पाया।
Mp News:जब उर्मिला ने उसे प्लाॅट खुद का होने की बात कहीं तो उसने निर्माण कराने देना तो दूर की बात उस प्लाॅट को खुद का बताते हुये गाली गलौज कर वहाॅ से उसे खदेड़ कर भगा दिया।
दबंगों ने प्लाॅट पर कब्जा कर शुरू किया निर्माण
Mp News:कलेक्टर कार्यालय में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़िता उर्मिला ने बताया कि उसने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी 10 लाख रुपए लगाकर परिवार के लिए यह प्लाॅट खरीदा, लेकिन अब उसके प्लाॅट पर दबंगों का कब्जा है। प्लाॅट पर चुलबुल पांडे के साथ ही अन्य व्यक्ति देवेंद्र पंडा द्वारा प्लाॅट पर बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।
Mp News:इसकी शिकायत उसके द्वारा मदन महल थाना से लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तक की, जब कोई समाधान नहीं मिला तो मामले की शिकायत सीएम हैल्पलाइन में भी की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। उलटे चुलबुल पांडे और उसके गुर्गो द्वारा पुलिस एवं प्रशसान में शिकायत करने पर उर्मिला कुशवाहा को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
एसडीएम ने जाॅच कर वैधानिक कार्यवाही का भरोसा दिलाया
Mp News:न्याय के लिये भटक कर परेशान और मजबूर हो चुकी उर्मिला कुशवाहा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहंुचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालाकि फरियादी महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम पंकज मिश्रा ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Mp News:तहसीलदार द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के त्वतरित कार्रवाई के बाद वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर महिला शांत हुई और अधिकारियांे द्वारा समझाने के बाद घर भेजा गया।