Mp News:ब्रेकिंग न्यूज:चुरहट तहसील में घटा बड़ा हादसा दो बाइक सवार आपस में भिड़े
Mp News:आज लगभग 3:00 बजे चुरहट तहसील के नजदीक मरी माता मंदिर के सामने दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गई है जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर ढाई लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है जहाँ से दोनों घायलों को रीवा सुपर speslist के लिए रेफर कर दिया गया है
Mp News:घायलों की पहचान रामावतार पटेल पिता होरिल पटेल उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बड़ोखर एवं राम विश्वास पटेल पिता दिलीप पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पचोखर बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामावतार पटेल नकवेल में अपने रिश्तेदार के यहां से एकादशी कार्यक्रम से लौट रहा था एवं दूसरा व्यक्ति राम विश्वास भी चुरहट से अपने घर पचोखर की ओर जा रहा था तभी दोनों की भिड़ंत मरी माता मंदिर के पास हो गई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई है
Mp News:दोनों घायलों को देखने के लिए चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनको देखने वालों एवं परिजनों की भीड़ काफी मात्रा में उपस्थित है,ज्ञात हो कि रामावतार पटेल पैसे से शिक्षक है जो शासकीय माध्यमिक शाला कोस्ट में पदस्थ है वही वही राम विश्वास पटेल चुरहट नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ है