By
On:

Mp News:जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, 4 घायल

Mp News:जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, 4 घायल

Mp News:सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का विवरण

Mp News:मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मूड़ा पहाड़ के सुनसान इलाके में हुई। तेज रफ्तार बोलेरो अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल, सीधी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Mp News:घटना की जानकारी देर रात किसी को नहीं मिल सकी, लेकिन सुबह करीब 5 बजे स्थानीय लोगों को हादसे की सूचना मिली। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल, सीधी भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण सुबह 7 बजे ही नौ घायलों को संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया।

Mp News:थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोलेरो वाहन 10 से 12 फीट नीचे गिरी थी। जैसे ही सूचना मिली देर रात ही हम मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जिसमें टोटल 8 लोग सवार थे जिसमे तीन लोगों की मौत हुई है और बाकी सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

घायलों की सूची

1. नीरज कुमार वैश्य (23), जयंत

2. रमाकांत साहू (26)

3. संदीप उर्फ सोनू साहू (25), पिता प्रहलाद साहू

4. कृष्णा वैश्य (26), पिता श्याम बिहारी वैश्य, जयंत

5. प्रमोद यादव

6. प्रदीप साहू, पिता रामप्रताप साहू (चालक)

7. सुजीत यादव, पिता केशचंद यादव, तियरा

8. कृष्णा साहू, पिता छद्धारीलाल साहू

जिनमे से प्रमोद यादव, सोनू साहू व एक अन्य की मौत हुई है।

 

नोट – हलाकि एक अन्य सुजीत यादव की मौत हो चुकी है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें