Mp News:का बड़ा तालाब बना नशेड़ियों का अड्डा, गंदगी और भ्रष्टाचार ने बिगाड़ी तस्वीर
Mp News:चुरहट नगर परिषद के ऐतिहासिक बड़ा तालाब की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। करोड़ों रुपये खर्च कर इसका सौंदर्यीकरण किया गया था, लेकिन आज यह नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। गंदगी, चोरी और अव्यवस्था के कारण तालाब की सुंदरता पूरी तरह धूमिल हो चुकी है।
सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च, लेकिन हालात बदतर
Mp News:बड़ा तालाब कभी नगरवासियों के जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण जलस्रोत था, जहां लोग स्नान, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करते थे। यहां चारों तरफ ब्लॉक बिछाए गए थे, बेंच लगाई गई थीं, और पेड़-पौधे लगाए गए थे। लेकिन अब न तो पौधे बचे हैं और न ही बैठने की व्यवस्था। चारों ओर गंदगी फैली है और पानी इतना प्रदूषित हो चुका है कि इसमें नहाना बीमारियों को न्योता देने जैसा हो गया है।
बाउंड्री वॉल चोरी, सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं
Mp News:तालाब की सुरक्षा के लिए लोहे की जालीदार बाउंड्री बनाई गई थी, जो अब जगह-जगह से चोरी हो चुकी है। सुरक्षा के नाम पर केवल एक गेट लगा है, जिसका कोई नियंत्रण नहीं है। कोई भी कभी भी तालाब में प्रवेश कर सकता है और यहां चोरी या अन्य अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम दे सकता है।
शाम होते ही लगती है नशेड़ियों की महफिल
Mp News:तालाब के चारों ओर बने बैठने के स्थान अब नशेड़ियों के लिए सुरक्षित अड्डे बन चुके हैं। दोपहर में यहां गांजा पीने वाले आते हैं, जबकि रात होते ही शराबियों की महफिल जमती है। खाली बोतलें, कचरा और दुर्गंध पूरे क्षेत्र को बदहाल बना रही हैं।
कपड़े बदलने की जगह बनी सार्वजनिक शौचालय
Mp News:तालाब के किनारे कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम अब शौचालय में बदल चुके हैं। लोग यहां खुले में शौच कर जाते हैं, जिससे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं।
Mp News:नगर परिषद की अनदेखी और प्रशासन की उदासीनता के कारण बड़ा तालाब अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान खोता जा रहा है। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह तालाब पूरी तरह नष्ट हो सकता है।
यह तालाब चुरहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में है, इस वार्ड के पार्षद अफजल खान से जब बात की गई तो कहा गया कि जब तक परिषद में लोकल कर्मचारी रहेंगे तो यही हाल रहेगा