दवा दुकान पर ड्रग्स विभाग कि बड़ी कार्यवाही
पुलिस को सौपी गई जप्त एनआरएक्स मेडिसिन
Mp News:जिला मुख्यालय में लंबे समय के बाद ड्रग्स विभाग की कारवाई देखने को मिली है। बुधवार को उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर स्थित दवा दुकान में कार्रवाई की है। जिसमें
Mp News:बड़ी मात्रा में एनआरएक्स मेडिसिन व कोडीन सायरप पाए गए। जानकारी के अनुसार प्रशासन को लगातार शिकायत एनआरएक्स मेडिसिन व कोडीन सायरप बिकने की आ रही थी जिसके तहत मण्डला क्षेत्र महाराजपुर में खाद्य एवं औषधि प्रसासन ने एक दवा दुकान मेडिको पैलेस में दबिश दी जहा से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा एनआरएक्स मेडिसिन व कोडीन सायरप, नींद की गोलियां व प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई। इसके साथ ही कारवाई के दौरान दवा खरीदारी के बिल भी नहीं मिले है।
Mp News:बताया गया कि प्रतिबंधित दवा दुकान के पीछे छिपाकर रखी गई थी व उनकी बिक्री की जा रही थी। कुछ सायरप के लेविल फाड़ कर बेचा जा रहा था। दवा दुकान से प्रतिबंधित कोडीन का भी विक्रय किया जा रहा था। उक्त कारवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजस्व विभाग एवं महाराजपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही रही। मौके पर कारवाई के बाद जप्त की गई।