Mp News:बकरा चोर गिरोह से हो जाइए सावधान, दिन में लगाते हैं दाम और रात में कर देते हैं काम तमाम
Mp News:मध्य प्रदेश में चोरी के नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं और उनके लिए नई गैंग तैयार की जा रही है इसी तरह से बकर चोर गैंग भी मध्य प्रदेश के जबलपुर में इस समय एक्टिव है बकर चोर गैंग पहले तो व्यापारी बनकर इलाके में रेकी करते हैं फिर मौका पाकर बकरा बकरियों को चोरी कर ले जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए के आसपास होती है,ऐसा ही नया मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बकरा चोर गैंग 16 बकरे-बकरियों को चोरी कर ले गए जिनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है और पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है
Mp News:दरअसल यह पूरा मामला जबलपुर चरगवां के रिखवारी झिरिया का है यहां रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद चक्रवर्ती अपने परिजनों का इलाज कराने जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल गया हुआ था दौरान बकरी चोरी करने वाले गिरोह ने मौका पाकर 16 बकरा बकरियों को माल वाहक में भरकर भाग निकले जब लक्ष्मण चक्रवर्ती घर आया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि एक भी बकरा बकरी नहीं थे और उसके घर का दाना पानी इन्हीं सबके भरोसे था इस घटना के बाद से उसके घर में मातम छा गया है क्योंकि उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है के बाद लक्ष्मण चक्रवर्ती ने इस बात की सूचना पुलिस थाने में दी जिसके बाद से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर बकरी चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी गई है
Mp News:सूत्रों की माने तो बकरी चोरी करने वाले गिरोह ने यह पहली बार दात नहीं की है इससे पहले भी ऐसी घटनाएं जबलपुर में घटित हो चुकी है बताया जाता है कि यह गिरोह त्यौहार के पहले ही एक्टिव हो जाता है उसके बाद यह बकरी खरीदने के नाम पर जगह-जगह जाते हैं और उनकी कीमत को लगाते हैं कीमत लगाने के दौरान ही वह सारी प्लानिंग कर लेते हैं और बाद में मौका पाते ही अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम दे देते हैं
Mp News:इस पूरे मामले को लेकर जबलपुर पुलिस पूरी तरह एक्टिव दिखाई दे रही है और वह इस पूरे मामले की छानबीन जोरों से कर रही है जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वह जल्द ही इस गिरोह को अपने कब्जे में लेकर को कोई समस्या से निजात दिलाएंगे