By
On:

Mp News:मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का कराया गया बैंक लिंकेज 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का कराया ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का कराया गया बैंक लिंकेज

 

Mp News:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से पूरे जिले में शाखावार स्व-सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतीक स्वरुप विकासखंड रामपुरनैकिन में विकासखंड स्तरीय स्व – सहायता समूहों के सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान जिले में कुल 100 स्व-सहायता समूहों को 02 करोड़ रुपये राशि का वितरण किया गया।

Mp News:सीसीएल कैंप कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आरएम एमजीबी पवन टंडावी द्वारा स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर उन्हें बैंक लिंकेज के बारे में समझाया गया।

 

Mp News:उक्त कार्यक्रम में अजय सावनेर (अग्रिम मैनेजर एमजीबी), जिला मिशन स्टाफ अजय सिंह (जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त) देवेश मिश्रा (जिला प्रबंधक – कौशल) तथा विकासखंड स्तर से विनोद मिश्रा (विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), राजमती विश्वकर्मा, मीना गुर्जर, नीरज सोनी, दीनदयाल साकेत (सहायक विकासखंड प्रबंधक, रामपुरनैकिन), संजीव सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर, रामपुरनैकिन) उपस्थित रहे।

Mp News:म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज के माध्यम से प्राप्त ऋण से समूह सदस्यों द्वारा आजीविका गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे समूह सदस्यों का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो रहा है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूह सदस्यों द्वारा बैंक लिंकेज से प्राप्त ऋण से क्या गतिविधियाँ की जा रही हैं एवं उन्हें क्या लाभ प्राप्त हुये, के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें