By
On:

Mp News:ठगी कर रूपयें दुबई भेजने वाले सायबर ठग की जमानत हाईकोर्ट से रद्द 

Mp News:ठगी कर रूपयें दुबई भेजने वाले सायबर ठग की ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:ठगी कर रूपयें दुबई भेजने वाले सायबर ठग की जमानत हाईकोर्ट से रद्द

Mp News: करोड़ों की ठगी कर रूपयें दुबई भेजने वाले सायबर ठग को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, जस्टिस ने अपराध की गंभीरता और सरकारी वकील के जमानत के विरोध को बनाया आधार

Mp News:मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर प्रिंसिपल पीठ में सायबर क्राइम के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आरोपी पर नरमी दिखाने की वजाय उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। आरोपी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठग गिरोह का सदस्य है जिस पर ठगी की रकम दुबई भेजने का आरोप है। हाईकोर्ट जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की सिंगल बैंच ने अपराध की गंभीर प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुये जमानत का लाभ देने से मना किया और जमानत याचिका खारिज कर दी।

डिजीटल अरेस्ट के जरिये 69 लाख की ठगी का आरोपी-

Mp News:दअरसल केरल निवासी अब्दुल रहमान ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुये कहा था कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने 22 मार्च 2024 को डिजिटल अरेस्ट के जरिये एक व्यक्ति से 69 लाख रुपये की ठगी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। करीब 10 माह से वह न्यायिक अभिरक्षा में है, जबकि इसी प्रकरण में सह आरोपी बनाए गए 2 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने न्यायालय में आरोप पत्र भी प्रस्तुत कर दिया है।

दुबई कनेक्शन-अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सदस्य होने से जमानत नहीं

Mp News:साइबर क्राइम के आरोपी अब्दुल रहमान की जमानत याचिका का सरकारी वकील सीएम तिवारी ने विरोध जताया। हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट सीएम तिवारी ने कहा कि आरोपी पर गंभीर आरोप है। आरोपी अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है। एनसीआरपी पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक गिरोह ने 14 व्यक्तियों से 3 करोड़ 43 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Mp News:इसके अलावा स्वयं आरोपी अब्दुल रहमान को जिस मामले में गिरफ्तार किया है,उसमें शिकायतकर्ता को फोन कर उसकी आधार आईडी से 200 मिलीग्राम एमडीएमए ड्रग्स भेजने के नाम कर धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर उससे 69 लाख रुपये की ठगी की गई है।

Mp News:दुबई निवासी सह अभियुक्त मोहम्मद शफी ने अब्दुल नाम व्यक्ति के खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे। अब्दुल रहमान के संबंध दुबई से सीधे जुड़े है। सरकारी वकील की आपत्ति एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुये हाईकोर्ट जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की सिंगल बैंच ने जमानत याचिका खारिज कर दी है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें