Mp News:बहरी पुलिस ने 25 हजार रूपये कीमती 2.55 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त
Mp News:फिर अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 25 हजार रूपये कीमती 2.55 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर प्रकरण किया पंजीबद्ध ।
Mp News: पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी निरी राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 2.55 किलोग्राम गांजा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये एक आरोपी को किया गिरफ्तार।।
मामले का संक्षिप्त विवरणः
Mp News:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 14.02.2025 को थाना प्रभारी बहरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीलेश साहू एवं अर्जुन साहू दोनो निवासी डढ़िया, ग्राम डढिया मे क्रेशर के पास अपने पास गाजा लेकर विक्री करने हेतु खड़े है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जहां टीम पहुंच कर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर संदेहियो को पकड़ने का प्रयास की जो एक व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर वहा से पहाड़ी तरफ भाग गया तथा एक व्यक्ति को स्टाफ के द्वारा एक पालीथीन मे कुछ लिये पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम निलेश साहू पिता राजबहोर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी डढ़िया का होना बताया।
Mp News:फरार हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया जो उसका नाम अर्जुन साहू पिता हिन्छपति साहू निवासी डढ़िया का होना बताया। तत्पश्चात समक्ष गवाहो के संदेही के पास में मिली पन्नी की तालासी ली गई तो पन्नी में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका तौल करने पर 2.55 किलो ग्राम गॉजा कीमती 24660 रूपये होना पाया गया जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर उनके विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी नीलेश साहू पिता राजबहोर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी डढिया थाना बहरी जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Mp News:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, सउनि अजीत कुमार पाण्डेय, प्र.आर. अरविन्द यादव, आर कमलेश प्रजापति, प्रभात तिवारी, राधेश्याम यादव एवं आर. राजकमल भुर्तिया की अहम भूमिका रही।