By
On:

Mp News:राजस्व टीम पर हमला जान बचाकर भागे तहसीलदार और पटवारी

Mp News:राजस्व टीम पर हमला जान बचाकर भागे तहसीलदार और ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:राजस्व टीम पर हमला जान बचाकर भागे तहसीलदार और पटवारी

आरोपियों ने राजस्व टीम के साथ मारपीट कर छीने डॉक्यूमेंट

Mp News:ग्वालियर – सिरोल थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर सीमांकन कराने गए राजस्व अमले पर हमला बोल दिया गया। इससे पहले दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गए थे। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए । गाड़ी के कांच भी तोड़े यहां तक की राजस्व अमले के वाहन को भी नहीं छोड़ा।

Mp News:पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मुकदमे में आधा दर्जन आरोपी है तो दूसरे में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह सभी लोग एक ही समुदाय पाल बघेल समाज के बताए गए हैं। स्थिति बिगड़ती देख राजस्व अमला किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा । घटना में तीन चार लोगों के घायल होने की खबर है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद विवादित जमीन पर सीमांकन के लिए गए राजस्व निरीक्षक और पटवारी को उस समय हमले का शिकार होना पड़ा जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक दूसरे पर पथराव कर दिया ।यह देख राजस्व अमला वहां से भाग खड़ा हुआ।

Mp News:लेकिन उनके साथ गई कार को हमलावरों ने तोड़ दिया ।सिरोल पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मामले में आकाश पाल फरियादी है उसमें सुघर सिंह देवेश सूरज सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। वही हल्का नंबर 60 के पटवारी अजय राणा की शिकायत पर आकाश पाल और उसके अन्य साथियों सहित 14 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने बलवा मारपीट तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Mp News:फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद सिरोल इलाके की सुरक्षा विहार कॉलोनी हुरावली में तनाव व्याप्त है ।वहां अप्रिय घटना की आशंका के चलते पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अब कोर्ट के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त बल लेकर वहां सीमांकन का कार्य भविष्य में किया जाएगा।

Mp News:दरअसल सुरक्षा विहार कॉलोनी हुरावली में भागीरथ बनाम मध्य प्रदेश शासन के मामले में हाईकोर्ट से एक आदेश पारित हुआ था। जिसमें विवादित जमीन पर जाकर दोनों पक्षों के बीच सीमांकन होना था। हल्का नंबर 60 के पटवारी अजय राणा राजस्व निरीक्षक और अन्य अमला जब मौके पर पहुंचा तब आकाश पाल और सुघर सिंह के बीच विवाद होने लगा। जब कोर्ट के आदेश के परिपेक्ष्य में वहां जमीन पर मुड्डी गाढी जाने लगी तब दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। उन्होंने वहां एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और राजस्व दल को भी नहीं छोड़ा। जिस कार में राजस्व का अमला मौके पर गया था उसे भी तोड़ दिया गया। वहां एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया।

इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हालात बिगड़ते देख राजस्व अमला मौके से उल्टे पैर भाग निकला।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें