By
On:

Mp News:महिला के साथ मारपीट: पुलिस प्रशासन मौन

Mp News:महिला के साथ मारपीट: पुलिस प्रशासन मौन   इसे ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:महिला के साथ मारपीट: पुलिस प्रशासन मौन

 

Mp News:सीधी। जिला अंतर्गत थाना अमिलिया ग्राम चमरौहा में एक दलित परिवार के साथ सरहंगों द्वारा मारपीट वा प्रताड़ित किया गया है। पीड़िता से प्राप्त जानकारी अनुसार उसने बताया कि ग्राम चमरौहा के लवकुश पाण्डेय, मालती देवी, रामचंद्र पटेल वा अन्य सहयोगी द्वारा मेरे पति बद्री साकेत जो मजदूरी का कार्य करते हैं उनसे झूठ बोल कर एक स्टाम्प पेपर पर शपथपत्र में हस्ताक्षर करवा लिए जो अपने जमीनी हित के लिए था जब पति को जानकारी हुई झूठा शपथपत्र पर हस्ताक्षर करवाया गया है तो न्यायालय में जाकर सारी सच्चाई जज के बताया गया जिस पर शपथपत्र कैंसिल कर दिया गया। उसी रंजिश वह मुझे लवकुश वा मालती अपने घर बुलाकर बंधक बनाकर मालती देवी और उसकी दो लड़कियां मेरे बाल पकड़ कर घसीटा गया और मेरे हाथ और पैर पर मारा गया हल्ला गुहार लगाने पर वही के पंडित जी आये और मुझे बचायें। फिर लवकुश पाण्डेय और रामचंद्र पटेल मेरे घर जाकर गाली गलौज किये। अब बार बार धमकी दी जा रही। थाना अमिलिया में गई वहां मेरी रिपोर्ट नहीं ली गई मेरे पति को थाना प्रभारी डांट कर भगा दिये। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया जिसकी जांच नहीं हुई। अब पीड़िता को सरहंगों द्वारा धमकी दी जा रही मेरे पति की जान खतरे में है कहीं भी पा जायेंगे तो मारे जायेंगे।

 

Mp News:दलित पीड़ित का बयान सुनने पर स्पष्ट होता है कि आरोपी लवकुश पाण्डेय मालती देवी वा अन्य को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं, अमिलिया थाना प्रभारी जातिवादिता कर रहें हैं जबकि दलित का पूरा परिवार डर के साये में हैं घर से बाहर निकलना दूभर है। क्योंकि आरोपी लवकुश पाण्डेय मालती देवी पूर्व में कई लोगों के साथ मारपीट दबाव बनाता है कई बार पुलिस में शिकायत हुई लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई पुलिस को गुमराह कर बचता रहता है।

 

दलित पीड़ित परिवार को मिलनी चाहिए न्याय

 

Mp News:इस दलित महिला को न्याय मिलना चाहिए और ऐसे आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं आये दिन इनका हौसला बढ़ता जाएगा और ऐसे लोग बड़ी घटना का अंजाम दे सकते हैं।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें