Mp News:आबकारी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
Mp News:मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आबकारी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा। इस भर्ती के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Mp News:आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2025 निर्धारित है। सुधार करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 253 रिक्तियों को भरना है।मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 5 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
Mp News:आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त नहीं होगी।
ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
Mp News:परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 अंकों के प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल स्तर का होगा। सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से 40 अंकों के, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि से 30 अंकों के और विज्ञान एवं सरल अंक गणित से 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
Mp News:सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।होमपेज पर, आबकारी कांस्टेबल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद, पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएंअब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।