Mp News:शासकीय हाई स्कूल बड़वार में विज्ञान विषय के शिक्षक ना होने पर जनपद सदस्य द्वारा जनसुनबाई में दिया गया आवेदन।
Mp News: विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर के जनपद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद कोल ने अपनें जनपद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 03 के शासकीय हाई स्कूल बड़वार संकुल केंद्र बड़ा इटमा में विज्ञान विषय के शिक्षक ना होने व विद्यालय में विषय विज्ञान की नियमित पढ़ाई न होने को लेकर जिला कलेक्टर मैहर को जनसुनबाई में आवेदन देते हुए मांग की है।
Mp Newsविद्यालय में जल्द ही विज्ञान विषय के शिक्षक की उपस्थिति कराई जाए जिससे छात्र छात्राओं को शिक्षक अध्यन सुचारू रूप से संचालित हो सके। आगामी समय में बच्चों की परीक्षा में भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बच्चों के भविष्य को देखते हुए जनपद सदस्य ने त्वारित निराकरण चाहा है।
Mp News:ब देखना यह है की इस पर जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी कब कितना जल्दी निराकरण कर पाते है। जबकि संकुल प्राचार्य राजू साकेत की लापरवाही के चलते सत्र 2020 में सेवा निवृत्त को चुके रामनरेश पाठक का नाम पोर्टल मे दिख रहा है जबकि लोक शिक्षण संचालनालय के जुलाई के आदेश के बाद भी नही हटाया गया पोर्टल से नाम इस पर संकुल प्राचार्य पर कार्यवाही कर छात्र छात्राओं के शिक्षा अध्यन पर त्वारित चाहा निराकरण ।