By
On:

Mp News:झूठा केस दर्ज करने से गुस्साया एक युवक रतनजोत के बीज खाकर पहुंच गया थाना कोतवाली… पुलिस भी हो गई हक्की-बक्की, जाने पूरा मामला

Mp News:झूठा केस दर्ज करने से गुस्साया एक युवक रतनजोत ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:झूठा केस दर्ज करने से गुस्साया एक युवक रतनजोत के बीज खाकर पहुंच गया थाना कोतवाली… पुलिस भी हो गई हक्की-बक्की, जाने पूरा मामला

 

-महिला की कार से टक्कर होने के बाद हो गया था समझौता, फिर महिला भी शिकायत पर पुलिस ने दर्ज कर ली थी रिपोर्ट

Mp News:सीहोर। झूठा केस दर्ज करने से गुस्साया एक युवक रतनजोत के बीज खाकर औऱ साथ में कफन लेकर थाना कोतवाली पहुंच गया। पुलिस भी युवक को इस हालत में देखकर हक्की-बक्की रह गई। युवक का कहना था कि आपने महिला के कहने में आकर मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें आपसी समझौता हो गया था। युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा बयान दर्ज किए गए। फिर हालत लगातार खराब होते देख उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया।

Mp News:जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी जानी सोनकर अपने परिवार के साथ उज्जैन से लौट रहे थे। बताया जाता है कि स्थानीय बस स्टैंड पर उसकी कार की टक्कर शीतल कॉलोनी निवासी सीमा दीपक दुबे की कार से हो गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी, लेकिन दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। दोनों पक्षों ने इस दौरान घटनास्थल पर ही अपनी अपनी कार की मरम्मत कराने की बात करते हुए मामले का आपसी समझौता कर लिया था। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी कि युवक ने उसे धमकाया और कार की मरम्मत कराने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। एसआई मनोज मालवीय के अनुसार महिला ने थाने आकर बताया कि जानी ने उसके घर आकर जान से मारने की धमकी दी है और गाली गलौच की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जानी को अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया तो जानी को यह बात हजम नहीं हुई। गुस्साए जानी ने थाने आकर बताया कि वह रतनजोत के बीज का सेवन करके आया है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के समाने बयान दर्ज कराए और भर्ती कराया गया। अभी युवक खतरे से बाहर है। उसके पूरी तरह ठीक होकर आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

युवक के खिलाफ धमकाने और 50 हजार रुपए की मांग करने की शिकायत

Mp News:बताया जाता है कि शनिवार को सीमा ने थाना कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई कि जानी सोनकर ने उसे घर पर आकर धमकाया और कार की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। महिला ने उस पर गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। नतीजतन थाना कोतवाली पुलिस ने जानी सोनकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें