By
On:

Mp News:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आनंद मेला, प्रदर्शनी व अभिभावक – शिक्षक सम्मलेन का आयोजन

Mp News:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आनंद मेला, ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आनंद मेला, प्रदर्शनी व अभिभावक – शिक्षक सम्मलेन का आयोजन

Mp News:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आनंद मेला, प्रदर्शनी व अभिभावक - शिक्षक सम्मलेन का आयोजन

Mp News:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट में आनंद मेला,प्रदर्शनी एवं अभिभावक – शिक्षक सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2025 को किया गया। बच्चों ने लज़िज व्यंजनों के स्टॉल लगाए।

 

Mp News:इनसभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभागिता दिखाई तथा अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर सभी से प्रशंसा हासिल की। व्यंजनों के जो स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए थे,उसमें हर तरह के व्यंजन रखे गए थे। इस आयोजन में लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शनी का आनंद लिया बल्कि लजीज़ व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।आनंद मेला के आयोजन के बाद अभिभावक – शिक्षक सम्मलेन रखा गया था जिसमें ज्यादातर अभिभावक विद्यालय आकर सभी शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के शैक्षिणिक एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

 

Mp News:इस आयोजन से विद्यालय में आये हुए सभी अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकयें, बच्चे प्रसन्न थे ही साथ में सभी अतिथि और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी विद्यालय के इस संचालित गतिविधियों एवं इस प्रशंसनीय कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रबंधन व सभी शिक्षकों को बधाई भी दी गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक महोदय श्री राजेश गुप्ता जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और बच्चों के अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय परिवार को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर श्री यादवेंद्र सोनी जी के मार्गदर्शन में ये सभी आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया एवं अंत में सभी बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को इस सफलतापूर्वक आयोजन को संपन्न करवाने में अपना भरपूर योगदान देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश तिवारी जी ने बच्चों को इसी तरह भविष्य में और भी ऊर्जावान बनकर मेहनत करने की बात कही गई इस बीच विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेंद्र पटेल एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें