By
On:

Mp News:अजब ग़ज़ब मध्यप्रदेश:कुत्ते की मौत पर 1000 लोगों को कराया भोजन

Mp News:अजब ग़ज़ब मध्यप्रदेश:कुत्ते की मौत पर 1000 लोगों को ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:अजब ग़ज़ब मध्यप्रदेश:कुत्ते की मौत पर 1000 लोगों को कराया भोजन

 

Mp News:राजगढ़ जिले की सुल्तानिया गांव के रहने वाले जीवन नागर ने बताया कि उन्होंने कई साल पहले जर्मन शेफर्ड डॉग पाला था, जिसका नाम रोमी रखा गया था. ठंड के कारण बीमार होने के बाद उसकी मौत हो गई.

 

Mp News:इंसान के प्रति कुत्ते की वफादारी के कई किस्से तो आपने सुने होंगे लेकिन किसी डॉग के प्रति इंसान की संवेदनशीलता का किस्सा मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला है. यहां पर जर्मन शेफर्ड डॉग की मौत के बाद उसकी 13वीं की गई और परिवार के सदस्य की तरह शोक पत्रिका के माध्यम से 1000 लोगों को भोजन कराया गया. इसके साथ ही उज्जैन में उसका पिंडदान भी किया गया.

 

Mp News:राजगढ़ जिले की सुल्तानिया गांव के रहने वाले जीवन नागर ने जानकारी देते हुए बताया, ”हमने कई साल पहले जर्मन शेफर्ड डॉग पाला था, जिसका नाम रोमी रखा गया था. वह कड़ाके की ठंड के कारण 10 जनवरी को बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसका सारंगपुर में इलाज कराया गया. जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जीवन नागर उसे भोपाल ले गए. जहां 15 जनवरी को उसकी मौत हो गई.”

 

Mp News:उन्होंने आगे बताया, ”हमने रोमी का अंतिम संस्कार किया. रोमी उनके परिवार का सदस्य बन गया था, इसलिए उन्होंने परिवार के सदस्य की तरह उसकी दशकर्म भी किया और तेरहवीं पर आसपास के गांव के लोगों को भोजन भी कराया. जीवन नागर ने कहा कि रोमी से उनका पूरा परिवार प्रेम करता था, इसलिए उनके मन में रोमी के प्रति कुछ करने की इच्छा थी. उन्होंने अपनी इच्छा पूर्ण करते हुए जानवर और इंसान के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाया है.”

 

उज्जैन में होगा कुत्ते का कर्म कांड

 

Mp News:राजगढ़ जिले के रहने वाले जीवन नगर ने आगे ये भी कहा कि रोमी का कर्मकांड करने के लिए वे उज्जैन पहुंचे और उन्होंने विधि विधान के साथ तर्पण और पिंडदान किया. इसके अलावा उन्होंने सर के बाल भी मुंडवाए और पगड़ी का कार्यक्रम भी आयोजित किया. पूरे कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी शामिल हुए.

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें