Mp News: महाकाल मंदिर में माला फेरते नजर आए अभिनेता संजय मिश्रा
Mp News:हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर संजय मिश्रा आज उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर में भगवान शंकर की पूजा अर्चना की, आपको बता दे की एक्टर इस समय भोपाल में शूटिंग के सिलसिले में आए हुए
Mp News: मध्य प्रदेश मे बाहर से कोई भी व्यक्ति अगर मध्य प्रदेश आता है तो उसके मन में उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन की ललक हमेशा उसके मन में बनी रहती है ऐसे में कोई बॉलीवुड का एक्टर वह भी जो अपनी एक्टिंग से पूरे विश्व को प्रभावित कर रहा हो संजय मिश्रा आए और बाबा महाकाल के दर्शन न करने जाएं ऐसा कैसे हो सकता है, ऐसे में गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा महाकाल के दर पहुंच जाते हैं संजय मिश्रा ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं ,
Mp News:दरअसल बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा अपने फिल्म की शूटिंग करने के लिए भोपाल आए हुए थे इसी दौरान वह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा पहुंचे और वहां पर बाबा महाकाल की पूजा की इसी दौरान संजय मिश्रा बाबा महाकाल के पास जमीन पर बैठकर माला फेरते नजर आए,
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं बाबा महाकाल के पास अपने दिल की बात करने आया हूं और मैं बैठकर उनसे बात ही कर रहा हूं
Mp News: संजय मिश्रा ने कहा, ‘जब मैं आसपास होता हूं, तो आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार में जाता हूं.’ इस दौरान उन्होंने अपने प्लान को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो एक शूटिंग के लिए अभी भोपाल में हैं. संजय मिश्रा आगे कहते हैं कि यह दूसरी बार है जब वे महाकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आए हैं.
बता दें कि संजय मिश्रा एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अभी भोपाल में हैं.