Mp News:धार से प्रयागराज जा रही कार का भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 3 घायल।
Mp News:जिले के राहतगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार राहतगढ़ थाना अंतर्गत मसूरहाई तिराहा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कर ट्राले में जा टकराई जिससे कार में सवार छह लोगों में से तीन लोग देवेंद्र सिंह निवासी मसूदपुर जिला विदिशा, अप्पू निवासी धर्मपुरी, अजय जायसवाल निवासी धर्मपुरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं सन्नी निवासी धर्मपुरी, दिनेश निवासी धामनोद, आशीष निवासी धरनी घायल हो गए,
Mp News:जानकारी के अनुसार कार क्रमांक MP 09 WK 8185 में सवार छह लोग धार से प्रयागराज जा रहे थे, जहां तड़के सुबह 3 बजे मसूरहाई तिराहा के पास उनकी कार ट्राले क्रमांक RJ 06 GF 9792 में जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना मिलने पर मौके पर 100 डायल पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे जहां कार के गेट कटर मशीन से काटकर मृतकों के शव निकलना पढ़े, पुलिस ने घायलों को राहतगढ़ की सिविल अस्पताल भेजा वही तीनों मृतक को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।