By
On:

MP News : इंदौर से कटनी जा रही बस का फटा टायर लगी आग मची अफरातफरी

टायर फट जाने से विश्वास कंपनी की यात्री बस में ...

[post_dates]

akvlive.in

MP News : इंदौर से कटनी जा रही बस का फटा टायर लगी आग मची अफरातफरी

[featured_caption]

  • टायर फट जाने से विश्वास कंपनी की यात्री बस में लगी भीषण आग।
  • देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी यात्री बस।
  • बस में सवार ड्राइवर कंडेक्टर सहित चारो लोग सुरक्षित।
  • जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम।
  • इंदौर से कटनी की ओर जा रही थी यात्री बस।
  • रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआं खेड़ा की बताई जा रही घटना।

पन्ना जिले से एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक यात्री बस में टायर फटने की वजह से भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसी तरह चालक, कंडेक्टर व यात्रियों ने अपनी जान बचाई।

बता दें की प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुआंखेड़ा मोड में उसे वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक यात्री बस का टायर फट जाने से उसमें आग लग गई बताया जा रहा है कि विश्वास कंपनी की यात्री बस जो इंदौर से कटनी की ओर जा रही थी तभी कुआंखेड़ा मोड़ के पास अचानक बस का टायर फट गया और देखते ही देखते यात्री बस धू-धू कर जलने लगी।

MP News : इंदौर से कटनी जा रही बस का फटा टायर लगी आग मची अफरातफरी
MP News : इंदौर से कटनी जा रही बस का फटा टायर लगी आग मची अफरातफरी

वही जानकारी लगने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि बस में मात्र दो ही यात्री सवार थे और चालक एवं कंडक्टर सहित कुल चार ही लोग थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

हालांकि बस के ड्राइवर को मामूली चोटे आना बताया गया है जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती कराया गया है वही जानकारी लगने के बाद रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे और सड़क से निकलने वाले वाहनों को किसी तरह निकाला ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKV News (@akvlivenews)

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें