By
On:

Mp News: Sidhi कोलदहा घाट  मे डूबने से हुई एक 23 वर्षीय महिला की मौत

Mp News: Sidhi कोलदहा घाट  मे डूबने से हुई एक ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: Sidhi कोलदहा घाट  मे डूबने से हुई एक 23 वर्षीय महिला की मौत

Mp News:सीधी चुरहट प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पनवार सोनवर्षा कि मृतक शिवानी रजक रहने वाली बताई जा रही है,वह आज दोपहर अपने परिवार के साथ सोन नदी कोल्दहा घाट मे  नहाने अपने मायके से आई थी , जहाँ अपनी छोटी ननद के साथ गहरे पानी मे नहाते हुए चली गई थी जिसके  कारण दोनों महिलाएं डूबने लगी जिसमे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दोनो महिलाओं को तत्काल पुलिस विभाग द्वारा आनन फानन मे चुरहट सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे लाया गया जहां पर डां ओमप्रकाश पिढिया ने सीपीआर दिया अपनी तरफ से पूडी कोशिश की जिस मे शिवानी रजक को मृत घोषित किए वही उनकी ननद रिया रजक को बचा लिया गया है

 

Mp News:उनकी ननद रिया ने बताया कि पानी बहुत गहरा नहीं था लेकिन जैसे कोई नीचे की तरफ खींच रहा हो ऐसे में दोनों लोग बेहोश हो गई और बाकी फिर मुझे पता नहीं है उनकी सारी बात से यह पता चलता है की सोन नदी में पाए जाने वाले चोरबारूल दोनों महिलाएं फस गई थी ,जिसमें एक महिला की चुरहट अस्पताल लाने तक डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किया गया और वही मृत महिला की ननंद होश में आ चुकी है, जहाँ डॉक्टर ओमप्रकाश बढ़िया एवं स्टाफ नर्स के सहयोग से दवाइयां की जा रही है

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें