18 गायों को बस ने कुचला, बस ड्राईवर गिरफ्तार
Mp News:इंदौर से प्रयागराज जा रही यात्री बस ने बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर सड़क पर बैठी 18 गायों को कुचल दिया। इस हादसे में 13 गायों की मौत हो गई और 5 गायें घायल हैं। बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mp News:गौरतलब है कि अन्नपूर्णा ट्रैवल्स रीवा की यात्री बस (क्रमांक MP 41ZF9068) इंदौर से 52 तीर्थयात्रियों और 4 स्टाफ को लेकर प्रयागराज जा रही थी। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे ग्राम सिरवास के पास बस ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया।
Mp News:दरअसल यह पूरी घटना ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ है । हादसा के बाद बस ड्राइवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया , लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने बस और ड्राइवर दोनों को धर दबोचने में कोताही नहीं की । हादसे के दौरान बस में बैठे यात्री पूरी तरह से घबरा गए थे , हादसे के बाद जब बस को और ड्राइवर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया तो जबलपुर की ओर जाने वाली रूटिंग बस से उन्हें जबलपुर भेजा गया, जहां से दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें प्रयागराज रवाना किया गया।
घायल गायों के इलाज की व्यवस्था कराई
Mp News:सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गायों के इलाज की व्यवस्था कराई। देवरी थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बस को जब्त कर लिया गया है।
बस ड्राइवर वेदप्रकाश ने पूछताछ में बताया कि उसने गायों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बस पलटने का खतरा था, इसलिए गायों को बचाने में असफल रहा।