By
On:

Mp News:झूले के रस्सी में फांसी 13 वर्षीय लड़के की गर्दन हुई मौत

झूले के रस्सी में फांसी 13 वर्षीय लड़के की गर्दन ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

झूले के रस्सी में फांसी 13 वर्षीय लड़के की गर्दन हुई मौत

Mp News:मध्य प्रदेश के भोपाल में अपने घर के अंदर अपनी छोटी बहन के साथ खेल रहे एक 13 वर्षीय लड़के की गले में झूले की रस्सी का फंदा फंसने से मौत हो गई। घटना के समय दोनों भाई-बहन के अलावा घर में और कोई नहीं था।

 

Mp News:इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक लड़के की पहचान 13 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब अर्जुन अपनी बहन को झूला झुला रहा था। एमपी नगर थाने के एसएचओ जयहिंद शर्मा ने बताया कि बच्चों की मां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है और घटना के वक्त वह घर पर नहीं थी।

 

Mp News:भाई-बहन घर में अकेले थे, तभी लड़की रोने लगी। इस पर अर्जुन ने बहन को चुप कराने के लिए उसे झूले पर लिटा दिया और झूला घुमाना शुरू कर दिया। एसएचओ ने बताया कि इस दौरान झूला तेजी से घूमा और अर्जुन की गर्दन उसमें फंस गया। नतीजतन, गले में रस्सी कसने के कारण उसका दम घुट गया और वह बेहोश हो गया।

 

Mp News:पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे ने अर्जुन को बेहोश पड़ा देखा तो पास में खेल रहे अपने बड़े भाई को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद अर्जुन को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

Mp News:पुलिस के अनुसार, अर्जुन के परिवार को किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है। पुलिस ने शनिवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें