By
On:

Mp Mauganj:खनन माफिया की धमकी: सरपंच पति को जान से मारने की चेतावनी, वीडियो वायरल

Mp Mauganj:खनन माफिया की धमकी: सरपंच पति को जान से ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Mauganj:खनन माफिया की धमकी: सरपंच पति को जान से मारने की चेतावनी, वीडियो वायरल

Mp Mauganj:मऊगंज: जिले के गोपला गांव में अवैध पत्थर खदान के खिलाफ आवाज उठाना सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को भारी पड़ गया। 26 फरवरी को खदान की शिकायत करने के बाद खनन माफिया सुशील कुमार पटेल ने खुलेआम उन्हें और ग्रामीणों को जान से मारने और “पीस-पीस काटने” की धमकी दी। हैरानी की बात यह है कि यह घटना तहसीलदार, एसडीएम और खनिज अधिकारी की मौजूदगी में हुई, जिससे प्रशासन की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Mp Mauganj:दरअसल, सरपंच फूलवती पटेल के पति विजेंद्र कुमार ने अवैध पटिया पत्थर खदान को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी। इसके बाद राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार ट्रक पत्थर जब्त कर उन्हें ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया। इसी दौरान खनन माफिया सुशील पटेल ने न केवल सरपंच पति बल्कि वहां मौजूद पंचों और ग्रामीणों को भी धमकाया।

Mp Mauganj:इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। भयभीत ग्रामीणों के साथ सरपंच फूलवती पटेल और उनके पति ने हनुमना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Mp Mauganj:यह घटना प्रशासन की मौजूदगी में माफियाओं के बेखौफ रवैये को उजागर करती है, जिससे ग्रामीणों में डर और आक्रोश का माहौल है। अब सभी की निगाहें पुलिस और प्रशासन पर टिकी हैं कि वे दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाते हैं।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें