Mp Jabalpur: 92 हजार घूस की मांग,पहली किश्त 50 हजार लेते ब्रांच मैनेजर सहयोगी सहित गिरफ्तार
Mp Jabalpur:100 क्विंटल गेहूं शाॅर्ट मिलने पर वेयरहाउस को ब्लैक लिस्टेड की धमकी देता ब्रांच मैनेजर को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार की घूस लेते कम्प्युटर आॅपरेटर सहित गिरफ्तार किया
Mp Jabalpur:जबलपुर वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स काॅरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की घूस लेते हुये रंगे हाथों दबोचा है। पड़वार तिलसानी स्थित गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन के वेयर हाउस में 100 क्विंटल गेहूं शाॅर्ट मिलने पर ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले ने 92 हजार रूपयें की रिश्वत मांगी, जिसकी पहली किश्त 50 हजार लेते हुये लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की शाम प्रदीप पटले को ट्रैप किया। उसके साथ ही एक कम्प्युटर आॅपरेटर को भी लोकायुक्त पुलिस ने सहआरोपी बनाया है।
गुरु नानक वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं शाॅर्ट मिलने पर घूस के लिये धमकाया-
Mp Jabalpur:दरअसल पड़वार तिलसानी स्थित गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन के वेयर हाउस में जाॅच के दौरान 100 क्विंटल गेहूं शाॅर्ट मिला था। रांझी निवासी वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स काॅरपोरेशन में पदस्थ ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले ने दमनीत भसीन को धमकाया कि शाॅर्ट गेहूं की पूर्ति नहीं करने पर उनके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जिससे उनको वेयर हाउस के ध्ंाधे में करोड़ों का नुकशान होगा, साथ ही ब्लैक लिस्टेड होने से भविष्य में किसी भी उत्पाद का संग्रहण नहीं कर सकेंगे। ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले की धमकियों से परेशान होकर वेयर हाउस संचालक ने 92 हजार रुपए की घूस देकर मामले को रफा दफा करने की तरकीब पर सहमति प्रदान की और लोकायुक्त पुलिस को मामले की शिकायत भी की।
92 हजार घूस की मांग,पहली किश्त 50 हजार लेते ब्रांच मैनेजर सहयोगी सहित गिरफ्तार
Mp Jabalpur:जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की थी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े का कहना है कि वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और कंप्यूटर आॅपरेटर को 50000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वेयर हाउस संचालक कहना है कि साल 2024 में गेहूं खरीदी का काम किया गया था, हाल ही में जब उठाव हुआ तो रैक में कमी बताई गई, जबकि गेहूं की बोरी सीलबंद थी। 100 क्विंटल गेहूं शाॅर्ट मिलने की बात कहते हुये वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड करने की धमकियां देकर बीते 2 माह से लगातार उसे परेशान किया जा रहा था। ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले ने 92,000 की घूस की मांग की, जिसमें पहली किश्त के तहत 50,000 बुधवार को देना तय हुआ। फरियादी वेयर हाउस संचालक दमनीत सिंह ने लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत की और ट्रैप प्लान कर घूसखोर को रंगे हाथो दबोच का जाल बिछाया गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले 50 हजार रूपयें घूस की रकम के साथ दबोच लिया गया, लोकायुक्त पुलिस ने कंप्यूटर आॅपरेटर शैलेश बिसेन को भी घूसखोरी के मामले में सहआरोपी बनाया है।