Mp Jabalpur:सीबीआई का पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में छापा,अहम दस्तावेज जप्त पूछताछ जारी
इंजीनियरिंग विभाग के स्टोर में खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत पर संबंधितों से पूछताछ, अहम दस्तावेज जप्त
Mp Jabalpur:जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है। पश्चिम मध्य रेलवे के स्टोर और इंजीनियरिंग शाखा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने छापे में कई अहम दस्तावेजों को जप्त किया है। सीबीआई के छापेे से देर रात तक रेल्वे दफ्तर में हड़कम्प मचा रहा।
Mp Jabalpur:दरअसल सीबीआई की जाॅच टीम में दिल्ली के अधिकारी शामिल रहे, चर्चा है कि जबलपुर सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सीबीआई की छापेमारी टीम सिविल वाहनों से पहुंचे और सीधे सैकेण्ड फ्लोर पर स्थित इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में पहुंचकर जाॅच पड़ताल शुरू की। जाॅच टीम ने स्टोर एवं इंजीनियरिंग विभाग की ओर से खरीदी गई सामग्रियों और टेंडर प्रक्रिया से जुड़े से तमाम जरूरी दस्तावेजों की जाॅच करने के साथ ही संदेहास्पद दस्तावेजों को जप्त कर लिया।
Mp Jabalpur:सीबीआई की जाॅच टीम ने पश्चिम मध्य रेलवे के भंडार शाखा के मुख्य सामग्री प्रबंधक (सीएमएम) अशोक कुमार और स्टेनो शैलेंद्र कुमार से घंटों खरीदी संबंधित दस्तोवजों के संबंध में पूछताछ की। ये पूछताछ बंद कमरे में हुई। जाॅच के दौरान दफ्तर के दीगर कर्मचारियों अधिकारियों को सैक्शन में प्रवेश करने एवं बाहर निकलने से पूरी तरह रोक दिया गया। वहीं संबंधितों से पृथक पृथक कमरों में पूछताछ कर बयानों को दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी का आमना सामना नहीं कराया गया।
Mp Jabalpur:सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि दिल्ली से सीबीआई की जाॅच टीम आने की खबर रेल्वे के स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं लगने दी। पूरी तरह गोपनीय अंदाज में जाॅच टीम ने पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में छापेमारी की। रेल्वे दफ्तर में हालाकि इस बात की चर्चा है कि सीबीआई की ये छापेमार कार्रवाई भंडार शाखा में क्रय प्रक्रिया में गडबड़ी के साथ साथ इटारसी जंक्शन में पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा की गिरफ्तारी से जुड़ा है। क्योंकि हेल्थ इंस्पेक्टर को रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई के एक पेंट्री कांट्रेक्टर का बिल पास करने के एवज में 75 हजार रुपए लेते बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था।