Mp Indore:जमानत के बाद आसाराम बापू पहुंचा इंदौर के सुपर स्पेशलिटी में, बाहर लगी रही भीड़
Mp Indore:नाबालिग से दुष्कर्म की सजा काट रहा आसाराम फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है। मंगलवार रात वह इंदौर के उसी आश्रम में पहुंचा, जहां से उसे 12 साले राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। आसाराम बुधवार सुबह अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने इंदौर के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल पहुंचा। वह करीब आधे घंटे रुका। उसका सामान्य मरीजों की तरह डाक्टरों ने परीक्षण किया।
Mp Indore:आसाराम के अनुयायियों का खंडवा रोड स्थित आश्रम के बाहर मजमा लगा रहा। वह रात दस बजे सड़क मार्ग से आश्रम पहुंचा। उसके आने की सूचना मिलने के बाद आश्रम में पहले से तैयारियां कर ली गई थी। सेवा दार बाहर सुरक्षा में तैनात थे। वह अपने अनुयायियों के काफिले के साथ आश्रम पहुंचा और सीधे कक्ष में चले गया। फिलहाल वह कुछ दिनों तक इंदौर के आश्रम में रहकर विश्राम करेगा।
Mp Indore:आश्रम में आसाराम के आने के मौके पर कोई कार्यक्रम तो नहीं रखा गया, लेकिन उसके आने की खबर मिलने के बाद आश्रम के बाहर भीड़ लग गई। लोग बाहर धूप में बैठे उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे। गिने-चुने लोगों को ही आश्रम में प्रवेश दिया जा रहा था।
Mp Indore:आपको बता दे कि गिरफ्तारी से बचने के लिए 12 साल पहले आसाराम इंदौर आया था, लेकिन राजस्थान पुलिस उसे लेने इंदौर आ गई। इसके बाद सुबह उसे हवाई जहाज से दिल्ली होते हुए राजस्थान ले जाया गया था। तब से वह जेल में था। 14 जनवरी को उसे इलाज के लिए अंतरिम जमानत मिली है। 31 मार्च को उसकी जमानत अवधि समाप्त हो जाएगी। जमानत के समय यह शर्त भी रखी गई थी कि आसाराम अपने अनुयायियों से सार्वजनिक रुप से नहीं मिलेगा।