By
On:

Mp Crime:बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

  देवास जिले के सतवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

देवास जिले के सतवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

Mp Crime:देवास। सतवास में ढाबे पर राजनीतिक विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई, जिसमें बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा घायल हो गए। घटना पुनासा रोड स्थित जायसवाल ढाबे के पास दोपहर करीब 3 बजे हुई। गोली अंकित सिंह को बांह और कंधे पर लगी, जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जिला अध्यक्ष पद से हटाने के बाद आरोपी कपिल जायसवाल और अंकित सिंह बावरा के बीच विवाद चल रहा था। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Mp Crime:घायल अंकित सिंह बावरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बजरंग सेना संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री हूं और रास्ते से गुजर रहा था, तभी कपिल जायसवाल ने मुझ पर गोली चला दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल जायसवाल उनके पद का गलत इस्तेमाल कर गंजे और पाउडर का अवैध व्यापार कर रहा था।

Mp Crime:इस कारण शनिवार रात कपिल को पद से हटा दिया गया, जिससे नाराज होकर रविवार दोपहर उसने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें