Mp Churhat:नहर में अज्ञात लगभग 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप
Mp Churhat:सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिकट खुर्द में कल सायं 4:30 बजे के लगभग 40 वर्षी युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया
Mp Churhat:जानकारी के अनुसार टिकट खुर्द में यूपी कैनाल नहर में दिनांक 7 फरवरी को लगभग 4:30 बजे अज्ञात लगभग 40 वर्षीय युवक की लाश दिखाई दी , नहर मैं काम करने वाले कर्मचारी ने सबसे पहले लाश को पानी में बहते हुए देखा तत्काल उसने 100 नंबर को फोन लगाया पुलिस मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से लाश को नहर से बाहर निकाला, उसके बाद 100 को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट लाया गया जहां पर आज सुबह लगभग 10:00 बजे उसका पोस्टमार्टम किया गया बताया जाता है की लास्ट लगभग 3 से 4 दिन पहले की है क्योंकि लाश लगभग सड़ चुकी थी और बदबू दे रही थी पोस्टमार्टम के बाद लाश को पुलिस की उपस्थिति में नियत स्थान में दफना दिया गया है
Mp Churhat:ज्ञात हो की लाश नग्न अवस्था में थी शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे पुरुष ने पूछताछ भी की लेकिन लाश के परिजनों का पता लगाया नहीं जा सका फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है