Mp Churhat:मोहनीदेवी स्टेडियम में चुरहट प्रीमियम लीग CPL सीजन – 1 टूर्नामेंट के फाइनल का हुआ समापन
खेलकूद से बढ़ता है भाईचारा और सद्भाव अजय सिंह
Mp Churhat:चुरहट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल भैया के मुख्य आतिथ्य में चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनीदेवी स्टेडियम में चुरहट प्रीमियम लीग CPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न – 1 का फाइनल मुकाबला नौढ़िया एवं चुरहट के बीच खेला गया।
इस दिलचस्प मुकाबले में चुरहट कि टीम विजेता एवं नौढ़िया कि टीम उपविजेता रही।
Mp Churhat:टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया एवं विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा की खेलकूद से आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है। आयोजकों को साधुवाद है कि आपने सीमित संसाधनों में ये आयोजन किया। यह आयोजन निरंतर होता रहे और प्रतिभाओं को अवसर मिलता रहे। ग्रामीण स्तर पर कम संसाधनों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मैं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अगली बार ज्यादा तैयारी और दुगनी ताकत के साथ मैदान पर उतर कर विजेता बनाना है यह लक्ष्य लेकर वह यहां से जाएं।
आयोजक समित समस्त चुरहट नागरिक
Mp Churhat:इसी क्रम में कल चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा (बघऊ) में स्व.कु अर्जुन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न – 12 का फाइनल मुकाबला लकोड़ा एवं डढीया के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कमलेन्द्र सिंह डब्बू द्वारा किया गया।
इस दिलचस्प मुकाबले में डढीया की टीम विजेता एवं लकोड़ा टीम उप विजेता
Mp Churhat:इसी क्रम में कल चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पटपरा में विद्यालय ‘श्री राघव पब्लिक हाई स्कूल ‘ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्लित होकर सभी छात्र और छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Mp Churhat:इस अवसर पर पूर्व विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह पूर्व अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा,राजेंद्र भदौरिया,भारत सिंह, राजभान सिंह,मोनिका गुप्ता,अजय पाण्डेय,विधायक प्रतिनिध ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री,जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह,युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू,रतिभान पटेल,शंभू प्रसाद गौतम,रामविलास पटेल,एन एस यु आई के अध्यक्ष सौरभ सिंह उपस्थित थे,