वीडियो वायरल कर दबाव बनाने की कोशिश, चुरहट थाना प्रभारी ने कहा हमने नियमानुसार की कार्यवाही
Mp Churhat:सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दो लोगों के बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे आरोपियों पर नरमी बरतें। हालांकि, थाना प्रभारी ने इसे संपादित वीडियो बताते हुए सच्चाई सामने रखी है।
क्या है पूरा मामला?
31 जनवरी की शाम करीब 4 बजे पुलिस कॉलोनी के पास गणपत पटेल, जो पीएचई विभाग में कार्यरत थे और रिटायर हो रहे थे, की विदाई पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने पिकअप वाहन (MP 53 GA 3815) में तेज़ आवाज़ में डीजे बजाकर नाच-गाना शुरू कर दिया। कॉलोनी में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने शोर कम करने के लिए युवकों से अनुरोध किया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने आरक्षक से अभद्रता की।:थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि युवक पुलिसकर्मियों से हाथापाई पर उतारू हैं, तो उन्होंने थाने से बल बुलाकर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
वीडियो को किया गया एडिट
Mp Churhat:थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो को संपादित करके एक हिस्सा दिखाया जा रहा है, जिससे गलत धारणा बनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी घटना का सिर्फ एक अंश है और लोगों को गुमराह करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
आक्रोश को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?
Mp Churhat:आरोपियों के साथ सख्ती बरतने पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा, “अगर आपके घर के सामने कोई अनुचित गतिविधि करेगा, तो आप भी उसे रोकेंगे। हमारे पुलिसकर्मियों ने भी यही किया। बार-बार समझाने के बावजूद जब ये युवक झगड़े पर उतारू हो गए, तो उन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।”
वीडियो वायरल कर बनाया जा रहा दबाव
Mp Churhat:जब थाने में कार्रवाई हो रही थी, तो आरोपियों के समर्थन में कुछ लोग पहुंचे और प्रकाश पटेल व आर्यन पटेल के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग करने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस पर दबाव बनाया जाने लगा।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई नियमों के तहत हुई है, और किसी भी दबाव में आकर कानूनी प्रक्रिया से समझौता नहीं किया जाएगा।