By
On:

Mp Balaghat:बालाघाट में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही, नगरपालिका सीएमओ पर की कार्यवाही

Mp Balaghat:बालाघाट में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही, नगरपालिका सीएमओ पर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Balaghat:बालाघाट में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही, नगरपालिका सीएमओ पर की कार्यवाही

 

Mp Balaghat:नगर परिषद सी.एम.ओ. पर आय से अधिक संपति के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर द्वारा छापामर कार्यवाही की गई।

Mp Balaghat:गौरतलब हो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका वारासिवनी जिला बालाघाट एवं प्रभारी नगर पालिका परिषद जिला सिवनी सीएमओ दिशा डेहरिया पर लोकसेवक होते हुये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलुपर द्वारा कार्यवाही की गईं है। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारी की आय से 220 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति पाई गई। जिस पर ईओडब्ल्यू द्वारा अपराध कमांक-15/ 25 धारा 13(1)बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 संशोधित अधिनियम-2018 के अंतर्गत सीएमओ दिशा डेहरिया के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आपको बता दे कि दिशा डहेरिया वर्ष 2022 से नगर पालिका वारासिवनी में सीएमओ है, साथ ही नगर परिषद सिवनी में भी अतिरिक्त्त प्रभार पर है।

Mp Balarghat: ईओडब्ल्यू द्वारा आज सुबह तड़के यह कार्यवाही शुरू की गई, जिसमे उनके तीन स्थानों पर ईओडब्ल्यू, इकाई जबलपुर की टीमों द्वारा छिंदवाड़ा स्थित मूल निवास पर, जिला सिवनी कार्यालय, वारासिवनी कार्यालय एवं निवास स्थान पर सर्च कार्यवाही की गई।

Mp Balarghat:कार्यवाही के दौरान आरोपी एवं उसके परिवारजनों के नाम से संपतियों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमे एम.आई.जी कालोनी छिंदवाड़ा में करीब 1500 वर्गफीट में एक मकान, एम.आई.जी कॉलोनी छिंदवाड़ा करीब 3000 वर्गफीट में दो मकान, नागपुर रोड छिन्दवाड़ा में एक दुकान, जे.के. जीन्स, शॉप, एम.आई.जी. कॉलोनी में दो दुकान के अलावा इको स्पोर्टस एवं केटा चार पहिया वाहन तथा तीन दोपहिया वाहन पाए गए। इसके साथ ही घरेलू सामान एवं दुकान का सामान, नगद, सोने-चांदी के जेवर कुल कीमती लगभग 30 लाख रूपये के पाए गए। साथ ही उक्त तीनों स्थानों पर सर्च कार्यवाही में आभूषण, मकान ‘दस्तावेज, बैंक खाते इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Mp Balaghat:सर्च कार्यवाही के दौरान प्राप्त जानकारी तथा दस्तावेज के विश्लेषण पर लगभग 2.5 करोड़ रूपये मूल्य की अनुपातहीन संपति का अनुमान है। फिलहाल सर्च कार्यवाही जारी है। ईओडब्ल्यू इकाई जबलपुर से उपुअ ए व्ही सिंह के नेतृत्व में एवं निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, कीर्ति शुक्ला, छविकांती आर्मो द्वारा वारासिवनी, उपुअ स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में एवं उपुअ लक्ष्मी यादव, उनि विशाखा तिवारी द्वारा छिंदवाड़ा तथा उपुअ मुकेश खंपरिया के नेतृत्व में सिवनी में एक साथ कार्यवाही की जा रही है।

Mp Balaghat: बहरहाल अभी ईओडब्ल्यू की कार्यवाही जारी है, जिसमे सीएमओ दिशा डहेरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति दर्ज की गई है, जो जमच के दौरान और भी बढ़ सकती है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें