By
On:

Mp Accident:डंपर ने पांच लोगों को कुचला, सभी की हुई मौत, 20 लोग घायल

Mp Accident:डंपर ने पांच लोगों को कुचला, सभी की हुई ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Accident:डंपर ने पांच लोगों को कुचला, सभी की हुई मौत, 20 लोग घायल

Mp Accident:मध्य प्रदेश के भिंड में आज मंगलवार (18 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। शादी से लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण आक्रोशित को उठे। सड़क पर जाम लगा दिया है। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस पहुंची। समझाइश देकर मामले को शांत कराया। हादसा जवाहरपुरा गांव के पास हुआ।

 

लोडिंग वाहन में बैठने के दौरान हुआ हादसा

Mp Accident:जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। शादी में शामिल होने भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग आए थे। मंगलवार सुबह सभी लोग भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वाहन के पास खड़े थे। तभी सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के दौरान इन लोगों की हुई मौत

Mp Accident:लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में अरुण पिता कौशल जाटव, गुड्डी पति कौशल जाटव, प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव, हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव और राजकुमारी पिता महिपाल जाटव की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।

 

आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने कराया शांत

Mp Accident:हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें