By
On:

मोटर मैकेनिक को ग्राहक से पैसे माँगना पड़ गया महंगा उतार दिया गया मौत के घाट mp breaking

1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी ...

[post_dates]

akvlive.in

मोटर मैकेनिक को ग्राहक से पैसे माँगना पड़ गया महंगा उतार दिया गया मौत के घाट

[featured_caption]

1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज ! mp breaking

देवास में पैसों के लेनदेन में गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सिविल लाईन्स थाना अंतर्गत कर्मदीप स्कूल के पास किसी हॉस्पिटल के पास की यह घटना बताई जा रही है। गोली लगने के बाद सोहन नामक युवक गंभीर घायल हो गया जिसके बाद उसे देवास के जिला अस्पताल ले जाया गया। सोहन पटेल को हाथ में गोली लगने से गंभीर घायल होने के चलते इन्दौर रैफर कर दिया गया है।

घायल सोहन के भाई के अनुसार वो मोटर सुधारने का काम करते हैं जिसके 1000 रुपये उन्होंने आरोपियों से मांगे थे जिस पर आरोपियों ने शाम को पैसे देने की बात की थी। जिसके बाद शाम को पेसे देने के बहाने आकर उनके छोटे भाई सोहन पर गोली चला दी जिससे सोहन गंभीर घायल हो गया। उन्होने गोली चलाने वाले आरोपियों के नाम रितेश कहार, प्रशांत शिंदे, लक्की लाला और राहुल गोस्वामी नामक लोगों के नाम भी बतायें । इधर सूचना मिलने के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा और मामले की जांच शुरु की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में पूरे शहर में सर्चिंग कर रही है।

सिविल लाईंस थाना प्रभारी ओपी अहिर ने बताया कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने रितेश नामक युवक पर पूर्व में भी प्रकरण पंजीबध्द होने की बात कही है।
देखना होगा देवास में गोलीकांड में हत्या का मामला हुए कुछ ही दिन हुए थे जिसके बाद अब यह ताजा मामला सामने आ गया है। यहां पुलिस को बदमाश खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं। लगातार गोलीबारी की घटनाओं से शहर के आम नागरिक दहशत में हैं। इसी चौराहे से बीमा अस्पताल तक कई बार विवाद हो चुके हैं।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें