By
On:

Mahakumbh:महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की खबर, 

महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की खबर,

Mahakumbh:महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की खबर, 

Mahakumbh:प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार की रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत की सूचना है। बड़ी संख्‍या में लोग घायल हुए हैं। कई लोग दबे हैं। यह हादसा अत्‍यधिक भीड़ के चलते हुआ। अचानक मची भगदड़ से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। यह दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ।

Mahakumbh:महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की खबर, 

Mahakumbh: मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई इसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। दोपहर में बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए। अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग भी कुछ स्नानार्थियों ने तोड़ने का प्रयास किया। जिसको जहां से जगह मिलती उधर ही चला जाता।

Mahakumbh:महाकुंभ में बड़ा हादसा, संगम तट के पास भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत की खबर, 

Mahakumbh: कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने अखाड़ों से अमृत स्नान न करने की अपील की है। भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने उस पर सहमति दे दी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हम प्रशासन का सहयोग करेंगे। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया।

 

Mahakumbh: मेला कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन पैरामिलिट्री फोर्स, एबुंलेंस को अलग-अलग स्थान से संगम की ओर रवाना किया गया। इसके बाद एंबुलेंस में तमाम श्रद्धालुओं को भरकर लाया गया। केंद्रीय अस्पताल में कई लोगों को जमीन पर लिटाया गया था, जिनके बारे में एक अस्पताल कर्मी ने कहा कि उनकी मौत हो गई है।

Mahakumbh:दरअसल संगम न्यूज़ के 11 से 17 नंबर पल के बीच 29 जनवरी को सुबह-सुबह या हादसा घटित होना बताया जा रहा है सूत्रों की माने तो घटनास्थल पर कई लोग एक साथ गिर गए थे एंबुलेंस से घायलों को लगातार अस्पताल तक लाया जा रहा है. मेला क्षेत्र में बने अस्पताल के पास घायलों के परिजनों के साथ-साथ अधिकारी भी पहुंच गए हैं, मौनी अमावस्या के चलते एक दिन पहले से ही महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए भी लोगों की भारी भरकम भीड़ प्रयागराज पहुंची थी

 

Mahakumbh:मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के मेले में आप तक करीब 15 करोड़ लोग स्नान करने के लिए पहुंच चुके हैं वही आज 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहुंचने की उम्मीद है ऐसे में यह घटना स्नान करने वालों के लिए चिंता का विषय है फिलहाल मेला प्रशासन द्वारा स्थिति को कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश की जा रही है

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें