By
On:

Love affair:फेसबुक पर दोस्ती,प्यार व धोखा, फिर हुआ जेल

Love affair : फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और शादी का ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Love affair : फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और शादी का झांसा देकर मेडीकल स्टोर्स कर्मचारी ने किया नर्स से बलात्कार, पुलिस रिपोर्ट के बाद आरोपी गिरफ्तार,जेल भेजा गया

Love affair : जबलपुर में एक नर्स के साथ दोस्ती, प्यार और फिर बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता नर्स के साथ मेडीकल स्टोर्स में काम करने वाले युवक ने पहले तो फेसबुक के जरिये दोस्ती की, फिर प्यार के हसीन सपने दिखाकर अपने जाल में फसाया और फिर दोस्त के घर में ले जाकर उसकी अस्मत लूट ली। शादी का वादा कर आरोपी सालों तक नर्स के साथ रेप करता रहा और जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इंनकार कर दिया। 

नर्स बनी फरेबी का शिकार, आरोपी ने पहले की दोस्ती, फिर प्यार शादी के सपने दिखा किया बलात्कार

Love affair : जबलपुर में 22 वर्षीय नर्स के साथ बलात्कार की रिपोर्ट मदन महल थाना में दर्ज की गई है। पीड़िता नर्स ने पुलिस रिपोर्ट में कहा कि वह एक डायग्नोस सेन्टर में नर्स का काम करती है। साल 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मेडीकल स्टोर्स में काम करने वाले गुलौआ चैक निवासी शुभम लोधी से हुई। फेसबुक की दोस्ती, वाट्सअप नम्बर में चैटिंग से शुरू होते हुये घंटों फोन काॅल में बदल गई।

मेडीकल स्टोर्स कर्मचारी युवक का नर्स के डायग्नोस सेन्टर में भी आना जाना था,लिहाजा मेल मुलाकात गहरी होती चली गई। दोनों के बीच बातचीत का दौर चल चड़ा तो युवक ने प्यार और फिर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूट ली। आरोपी शुभम लोधी एक दिन नर्स को गौरैया प्लाॅट में अपने दोस्त के घर ले गया और प्यार का वास्ता और शादी का झांसा देकर नर्स से बलात्कार किया।

Love affair : नर्स की रिपोर्ट पर बलात्कारी गिरफ्तार,जेल भेजा गया

पीड़िता नर्स के मुताबिक शादी का वादा कर आरोपी शुभम लोधी प्यार और शादी का झांसा देकर उसे घुमाने ले जाने या फिर अकेले में मिलने का दबाव बनाकर आए दिन उसके साथ बलात्कार करने लगा। जब भी वह शादी की बात कहती, शुभम उसे टाल देता।

दो दिन पहले जब नर्स ने शुभम से शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से दो टूक मना कर दिया। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट मदन महल थाना में दर्ज कराई, जहाॅ पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शुभम लोधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाॅ कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें