फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है कि अगस्त का महीना अब खत्म होने की कगार पर। अगस्त का महीना खत्म होने के बाद में बारिश भी कम होने लगती है और सितंबर में उमस भरी गर्मी बढ़ जाती है। लगभग अक्टूबर के आसपास से ठंड का महीना लगता है लेकिन पूरे सितंबर भर की उमस और चिपचिपाहट वाली गर्मी और तेज धूप इतनी ज्यादा हो जाती है कि आपके घर के वाटर कूलर भी फेल हो जाते हैं। जब आप वाटर कूलर को चालू करते हैं तो काफी चिपचिपाहट भी आपके शरीर में होने लगती है और इस उम्र के बीच में रात को सोना तो क्या दिन में घर में चैन नहीं पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपका वाटर कूलर भी बहुत ही शानदार और ठंडी हवा आपको उमस भरे मौसम में आपको कलर बहुत ही ठंडी हवा देगा।
वाटर कूलर से निकलने वाली हवा से बनने वाली उम्र को दूर करने के लिए आपको कोई भी बाहर से सामान खरीदने की जरूरत नहीं है आपके किचन में ही ऐसे दो चीज मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आप उमस भरी गर्मी से राहत पा सकते हैं।
नमक दिलाएगा उमस से राहत
फ्रेंड्स आपके किचन में रखा हुआ नमक आपके लिए उमस से निजात पानी का बहुत अच्छा साधन बन सकता है। यदि आप कलर में नमक डाल देंगे कलर के पानी में नमक डालने से कमरे का तापमान कम बना रहता है और कमरे की उम्र दूर हो जाती है।
Ice cube का करें इस्तेमाल
फ्रेंड्स जब आपका कूलर चला है तब आप कलर के पानी को ठंडा करने के लिए बर्फ के टुकड़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कलर का पानी ठंडा हो जाएगा और इसमें पड़ा हुआ नामक जिससे कमरा ठंडा रहेगा और उमस भी दूर हो जाएगी।
कुल मिलाकर के नमक और बर्फ के टुकड़े कमरे की उमस को एकदम से कम कर देंगे और आपका कैमरा ऐसा ठंडा होगा जैसे आपके कमरे में वाटर कूलर नहीं AC चल रही हो।