By
Last updated:

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं की लग गई लाटरी,होम गार्ड की भर्ती हुई शुरू Home Guard Bharti 2024 Apply Online

Home Guard Bharti 2024 Apply Online: देशभर के ऐसे तमाम ...

[post_dates]

akvlive.in

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं की लग गई लाटरी,होम गार्ड की भर्ती हुई शुरू Home Guard Bharti 2024 Apply Online

[featured_caption]

Home Guard Bharti 2024 Apply Online: देशभर के ऐसे तमाम युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है.दरअसल ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी पाने के लिएकाफी समय से प्रयासरत हैउनके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर आ चुका है.होमगार्ड भर्ती 2024कीभारती शुरू हो चुकी है.एक मिली जानकारी के अनुसार राज्य की 30 जिलों में 9000 से अधिक बंपर नियुक्तियां युवाओं की इस पद पर की जाएगी. तो यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी काफी दिनों से कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है लिए फटाफट देखते हैं पूरी अपडेट और पूरी जानकारी ताकि आपकोसमय रहते सरकारी नौकरी मिल जाए.

Table of Contents

एप्लीकेशन प्रोसेस और इंर्पोटेंट डेट्स

होमगार्ड भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किस भारती को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया गया है.यदि आप भी इच्छुक आवेदक हैं तो आप ऑनलाइन इस फॉर्म को 24 अगस्त 2024तक जमा कर सकते हैं.आपको इस बात की चिंता करनी होगी कि आप अंतिम तारीख है कि पहले ही अपना आवेदन ऑनलाइन फिलप करना सुनिश्चितकर लें.अन्यथा आखिरी दिनों में सरवर का इशू हो जाने से यदि आपका आवेदन नहीं भर पाया तो आप एक बड़ी सरकारी नौकरी से चुपजाएंगे.

आयु सीमा क्राइटेरिया

होमगार्ड भर्ती की इस परीक्षा में एज रिलैक्सेशन बड़ा शानदार दिया गयाहै.यदि आप काम से कम 18 वर्ष के हैं और आपकी अधिकतम आयु 50 वर्ष भी है तब भी आप इस होमगार्ड की परीक्षा में अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं.उम्र बढ़ाने का उद्देश्य यह है कि शासन ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ना चाहती है.

शैक्षिक योग्यता

आपको शैक्षणिक योग्यता के इस कलम को पढ़ने के पहले चिंता करने की जरा भी जरूरत नहीं है.यदि आपने दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों से उत्तरायण की है लेकिन मानिए आप इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं.क्षेत्र की योग्यता का जो मापदंड है महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से लागू है.

चयन प्रक्रिया

होमगार्ड भर्ती में आपका सिलेक्ट होना बहुत हीज्यादा संभव है क्योंकि इस होमगार्ड की परीक्षा में कोई भी रिटेन एग्जाम कार्य नहीं किया जा रहा है.यह चयन प्रक्रिया बड़े आसान तरीके से की जा रही है इसमें तीन चरणों में आपकीपरीक्षा ली जाएगी.

1. शारीरिक दक्षता परीक्षण
2. चिकित्सा जांच
3. दस्तावेज सत्यापन

शारीरिक दक्षता परीक्षण की विशेषताएं पुरुष कैंडीडेट्स के लिए:

• 1600 मीटर की दौड़
• न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर
• सीने का माप 76 सेंटीमीटर

महिला कैंडीडेट्स के लिए:

• 800 मीटर की दौड़
• न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर
• सीने के माप की कोई आवश्यकता नहीं

आवेदन कैसे करें लिए जान लेते हैं कि आपको कैसे आवेदन करना है क्योंकि आवेदन करने के लिए आपको कुछ बातों का जानना बहुत ही आवश्यक है यदि अपने आवेदन भरने के दौरान कुछ गलतियां करनी तो आप इस परीक्षा से वंचित हो सकते हैं.

1. होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. भर्ती अनुभाग में जाएं
3. होमगार्ड भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा
4. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा
5. आवेदन शुल्क जमा करें (यदि लागू हो)
6. फॉर्म जमा करें

महत्वपूर्ण सुझाव

फॉर्म फिल्लूप करने से पहले आपऑफिशल नोटिफिकेशन कोध्यान से पढ़े

सभी जानकारी को सही और सती भर कोई भी गलती नहीं करें

शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी को आप योजनाबद्ध तरीके से करें

अंतिम तारीख का विशेष ध्यान रखें और समय से पहले आवेदन फिल्म कर ले

आपने देख लिया कि महाराष्ट्र होमगार्ड भर्ती 2024 बहुत ही सरल और सा तरीके से युवाओं को सुनहरा रोजगार का अवसर प्रदान करना चाहती है.आयु सीमा में एक बड़ा रिलैक्सेशन देकर के और शैक्षणिक योग्यता में काम मापन रख करके प्रक्रिया को सरल सहज बनाया गया ताकि अधिक से अधिक के लोग सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकें.होमगार्ड की नौकरी एक नौकरी ना हो करके समाज सेवा का बहुत ही महत्वपूर्णतरीका है जिससे युवा समाज और देश की सेवा भी कर सकते हैं.यदि आप भी उन युवाओं में से हैं जो देश सेवा के साथ-साथ अपने रोजगार को पाना चाहते हैं तो इस सरकारी नौकरी को पाने का बहुत ही आसान और सरल तरीका हमने आज आपको बता दिया है जल्द से जल्द आप अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर फॉर्म को फिल अप करें और इस समय अवसर को अपने हाथों से न जाने दें.

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें