By
On:

Panna news:अरे ये क्या धान मे लग गई फफूड, सड गई धान

Panna news : जिले के खरीदी केंद्रों में लापरवाही कई ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Panna news : जिले के खरीदी केंद्रों में लापरवाही

कई केंद्रों में हो रहा फफूंद लगी व बारिश में गीली होने की वजह से अंकुरित हुई धान का परिवहन

खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने कहां ऐसी धान को रिजेक्ट करने के सख्त आदेश

Panna news : पन्ना जिले में कुछ दिन पूर्व हुई रिमझिम बारिश की वजह से खरीदी केंद्रों में खुले में रखी व कई केंद्रों में त्रिपाल से ढकने एवं बोरियो में पानी पड़ने एवं बोरियाँ गीली होने की वजह से उनमें फफूंद लगने व धान अंकुरित हो जाने का मामला सामने आया है। वही खरीदी केंद्रों में ऐसी धान का परिवहन भी कई-कई जगह देखने को मिल रहा है। हालांकि खाद्य आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों को जांच के बाद ही धान का परिवहन करने व वेयर हॉउसो में जमा करने के निर्देश दिए गये है…

 

Panna news : बतादें की खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र खोबरिया से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से जरूर कुछ-कुछ खरीदी केंद्रों में धान गीली होने की वजह से उनमें फफूंद लग गई है, जिनकी जांच करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही पैकिंग को बदलकर व जरूरत लगने पर उसे सुखा कर जांच करने के बाद ही उसका परिवहन करने के निर्देश दिए गए। हालांकि बतादें की कई खरीदी केंद्रों में धान बुरी तरह से भीग जाने की वजह से उनमें फफूंद लग गई है, इतना ही नही धान अंकुरित भी हो गई है, जिससे बदबू भी आने लगी है, कारण यह है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद खरीदी केंद्रों में रखी धान को ढका नही गया, न उनकी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतिजाम किये गए…

 देवेंद्र खोबरिया (खाद्य आपूर्ति अधिकारी)

वही पूरे मामले को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियो ने नोटिस दी है जहा कलेक्टर के पास कार्यवाही करने के लिए उन्हें निर्देशित कर दिया है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें