ग्वालियर में एक ट्रक ऑपरेटर दो ट्रक पर एक नंबर की प्लेट लगाकर पुलिस और परिवहन विभाग की टीम को झांसा दे रहा था। उसके ही राजदार ने जालसाजी का खुलासा कर दिया। इनपुट पर क्राइम ब्रांच ने एक नंबर प्लेट पर दौड़ रहे दोनों ट्रको को घेर कर जप्त कर लिया मामले का खुलासा हो जाने पर ट्रक मालिक फरार हो गया। वही पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के मुरार रामकलां नगर में रहने वाले अजय मंगल शर्मा पेशे से ट्रक ऑपरेटर है। उसके पास दो ट्रक हैं। अजय वाहन का बीमा और पविहन टैक्स समेत दूसरे खर्च बचाने के लिए फरेब कर रहा था। उसने दोनों ट्रक पर एमएच 04 जेयू 3109 नंबर की नंबर प्लेट लगा रखी थी। अजय का एक ट्रक यातायात नगर में खड़ा था। इसी नंबर का दूसरा ट्रक लक्ष्मणगढ़ महाराजपुरा की सडक़ पर दौड़ रहा था। इसका राज उसके राजदार ने क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत कर खुलासा कर दिया। तभी क्राइम ब्रांच की एक टीम यातायात नगर पहुची तो दूसरी टीम महाराजपुर लक्ष्मणगढ़ पर पहुंची। जहां से दोनों ट्रैकों को पुलिस ने जप्त कर महाराजपुर थाना ला कर खड़ा कर दिया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक ऑपरेटर अजय ने गच्चा देने के लिए परिवहन विभाग में अपना पता थाणे महाराष्ट्र लिखा रखा है और टोल टैक्स के साथ-साथ पुलिस और परिवहन विभाग को धोखा दे रहा था। वही पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का उसे पता चला तो वहां फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ऑपरेटर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।