ग्वालियर में नगर निगम ठेकेदार द्वारा पत्नी और बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार की पत्नी के हाथ पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर ठेकेदार के साले पर प्रताड़ना की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
दरअसल ग्वालियर के बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के 12 बीघा कॉलोनी में 25 सितंबर को नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के बड़े ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान ने पहले अपने बेटे आदित्य को गोली मारी थी उसके बाद अपनी पत्नी सीमा को गोली मारकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था इसके बाद पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची जहां ठेकेदार की पत्नी सीमा के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला था जिसमें लिखा हुआ था “मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है मेरी सरकार से अपील है की उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए” जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के बाद मृतका सीमा के भाई गुड्डू उर्फ राजीव गौर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र चौहान के साले गुड्डू ने उसकी शिकायत नगर निगम में की हुई थी जिसके कारण उसका पैसा नगर निगम ने रोक दिया गया था शायद यही कारण रहा होगा जिससे उसने अपनी पत्नी बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया फिलहाल पुलिस ने साले के खिलाफ प्रताड़ना की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।