By
Last updated:

ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका DRDO में  1500 पदों पर निकली है बम्फर भर्ती 

DRDO Apprentice Bharti 2024: हर युवा का सपना होता है ...

[post_dates]

akvlive.in

ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका DRDO में  1500 पदों पर निकली है बम्फर भर्ती 

[featured_caption]

DRDO Apprentice Bharti 2024: हर युवा का सपना होता है की पढ़ाई लिखाई करने के बाद में उसे अच्छी खासी एक सरकारी नौकरी मिल जाए जिससे उसका करियरबन जाए. यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको हम बता देंगे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के द्वारा अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकल गई है. जिसमें बीते मन से फॉर्म भरना भी शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख अगले महीने आने वाली है. यदि आपको इस भर्ती के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है तो आज साइकिल में आपको पात्रता आवेदन की प्रक्रिया चयन प्रक्रिया और पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में मिलने वाली है. तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Table of Contents

DRDO Apprentice Bharti 2024 Important Details 

DRDO Apprentice Bharti 2024

संगठन का नाम DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन)
पद का नाम अपरेंटिस
कुल पद 1500+ (संभावित)
वेतन Stipend
स्थान पूरे भारत में
आवेदन कैसे करें  ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट DRDO

DRDO Apprentice 2024 Posts

DRDO अपरेंटिस पद विभिन्न ट्रेडों में होते हैं, जैसे:

  1. फिटर
  2. इलेक्ट्रिशियन
  3. मशीनिस्ट
  4. वेल्डर
  5. ड्राफ्ट्समैन
  6. इलेक्ट्रॉनिक्स
  7. टर्नर
  8. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

DRDO Apprentice Bharti 2024 Last Date

घटना तारीख
आवेदन प्रारंभ तिथि 18 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024
परिणाम जारी होने की तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन तिथि एग्जाम के बाद जारी होगी

 

DRDO Apprentice Bharti 2024 Qualification

यदि आपने आईटी आई पास की हुई है या फिर आपके पास डिप्लोमा और डिग्री तीनों में से कुछ भी हैतब आपग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित फील्ड में आपके पास में डिग्री होना भी आवश्यक है. यह डिग्री और डिप्लोमा आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वाले ही वैध होंगे. 

DRDO Apprentice Bharti 2024 Age

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मी दवारों को शासन के नियमों के आधार पर आयु में छूट मिलेगी वहीं ईडब्ल्यू एस सामान्य वर्ग के 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच की युवा अप्लाई कर पाएंगे

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें