Mp news : एसबीआई बैंक मोहम्मदखेड़ा: किसानों से केसीसी के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर व कर्मचारी गिरफ्तार
Mp news : शाजापुर जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक मोहम्मदखेड़ा के मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी पर किसानों से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के नाम पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है। अकोदिया पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा
Mp news : फरियादी अजबसिंह परमार, निवासी ग्राम पलसावद, ने 7 जनवरी 2025 को अकोदिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि बैंक मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी ने क्षेत्र के कई किसानों से केसीसी लोन के पैसे लेकर उन्हें उनके खातों में जमा नहीं किया। इसके अलावा, उन्होंने फर्जी एनओसी देकर करोड़ों रुपये का गबन किया। इस पर पुलिस ने धारा 318(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
70-80 लाख रुपये की धोखाधड़ी
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने क्षेत्र के कई किसानों से करीब 70-80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे। पुलिस ने शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल, और एसडीओपी शुजालपुर पिंटू कुमार बघेल के निर्देशन में 24 जनवरी 2025 को पुलिस टीम ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। बैंक मैनेजर आशीष आर्य को रतलाम से और बैंक कर्मचारी राहुल बैरागी को उन्हेल, जिला उज्जैन से पकड़ा गया।
जांच और कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को शुजालपुर की माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उनका रिमांड प्राप्त किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और धोखाधड़ी के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
Mp news : पुलिस की भूमिका
इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, मदन सिंह गुर्जर, लाड सिंह जाटव, सउनि खुशाल सिंह मुनिया, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, विपिन तोमर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, अंकित मुंदड़ा, होकम कारपेंटर, जगदीश लववंशी, तेज सिंह और साइबर सेल शाजापुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस की सक्रियता से किसानों ने राहत की सांस ली है।