By
On:

जनपद CEO 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन सरकार के द्वारा दावे किए ...

[post_dates]

akvlive.in

जनपद CEO 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

[featured_caption]

मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन सरकार के द्वारा दावे किए जाते हैं कि प्रदेश में आम जनता का काम बिना रिश्वतखोरी के हो रहा है प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है जहां एक जनपद सीई ओ ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगी हाथ गिरफ्तार हो चुके हैं.

सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये गए निर्माण कार्यों की जांच करने की शिकायत उप सरपंच द्वारा सी.ई.ओ. जनपद पंचायत उमरवन को की गई थी। आरोपी द्वारा उक्त शिकायत की कार्यवाही आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज दिनांक 14/09/2024 को 25,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।

आवेदक

गोरेलाल उर्फ गौरव वास्केल पिता श्री पवन वास्केल, उम्र 27 वर्ष निवासी- ग्राम लुन्हेरा वुजुर्ग जनपद पंचायत उमरवन तहसील

मनावर जिला धार

आरोपी- काशीराम कानूडे, उम्र 59 वर्ष, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत उमरवन जिला धार

रिश्वत राशि- 25,000/- रुपये।

विवरण-आवेदक की माताजी श्रीमती फुलायाई वास्केल ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग की सरपंच हैं, सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये गए निर्माण कार्यों की जांच करने की शिकायत उप सरपंच द्वारा सी.ई.ओ. जनपद पंचायत उमरवन को की गई थी। आरोपी द्वारा उक्त शिकायत की कार्यवाही आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज दिनांक 14/09/2024 को 25,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें