By
On:

2 वर्षों से फरार डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार

ग्वालियर में दो साल पहले डकैत गुड्डा गुर्जर के शॉर्ट ...

[post_dates]

akvlive.in

2 वर्षों से फरार डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार

[featured_caption]

ग्वालियर में दो साल पहले डकैत गुड्डा गुर्जर के शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान फरार हुआ डकैत कल्ली गुर्जर को क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुरैना छौंदा पुल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार हुए डकैत पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यहां डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य था और पुलिस पर प्राण घातक हमला कर चुका था। वही क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी डकैत से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर के देहात घाटीगांव भवंरपुरा थाना क्षेत्र में वर्ष-2022 में डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। उसी समय आमने-सामने डकैत और पुलिस के बीच गोली भी चली थी और गुड्डा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। जिसको पुलिस ने इलाज करने के बाद जेल भेज दिया था। लेकिन उसका साथी कल्ली गुर्जर मुठभेड़ के दौरान मौका से फरार हो गया था। जिसमें पुलिस पर हमला करने के मामले में डकैतों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। जिसकी पुलिस डकैत कल्ली गुर्जर व उसके साथियों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे थे तो डकैतों पर पुलिस ने तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से क्राइम ब्रांच व ग्वालियर पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा दबिश दी गई। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम दो दिन से उसकी घेराबंदी में लगी हुई थी।

इसी बीच सूचना मिली कि कल्ली मुरैना आने वाला है। इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी वह भागने लगा। पुलिस ने उसे एबी रोड छौंदा पुल पर घेराबंदी कर धर दबोच लिया और उसे पकड़कर पुलिस ग्वालियर लेकर आई। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ करने के बाद भंवरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है और वही उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें