By
Last updated:

Cyber Fraud: रक्षाबंधन 2024 में पड़ गई है फ्रॉड की संभावना इस तरह की डिलीवरी मैसेज से रहे सावधान

Cyber Fraud: पूरे देश में 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन ...

[post_dates]

akvlive.in

Cyber Fraud: रक्षाबंधन 2024 में पड़ गई है फ्रॉड की संभावना इस तरह की डिलीवरी मैसेज से रहे सावधान

[featured_caption]

Cyber Fraud: पूरे देश में 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला है.ऐसे में एक दूसरे को गिफ्ट देने का भी चालान बड़ी तेजी से चल रहा है इस लक्षणों के त्यौहार में कहीं आग साइबर फ्रॉड के चक्कर में ना फंस जाए और एक बड़ी रकम न कम बैठे लिए जानते हैं कुछ लेटेस्ट और विशेष जानकारी.

Fraud: फ्रेंड्स रक्षाबंधन का त्यौहार की अब कुछ दिन बचे हैं 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है.लेकिन इस दिन साइबर ठग 3 करने के नए-नए तरीके तलाश की बैठ गए हैं और आपकी जेब पर डाका डालने की तैयारी में है.क्योंकि साइबर थर्ड अब रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन भी गिफ्ट के नाम पर आपसे साइबर ठगी कर सकते हैं.देश के कई कोने से ऐसे मामले आए हैं जहां रक्षा मंत्री गिफ्ट के नाम पर साइबरठगी का मामला सामने आया है.आईए देखते हैं कि इन साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है और किन सावधानियां को आपको रखना है.

इंडिया पोस्ट के नाम पर हो जाती है साइबर ठगी

दरअसल साइबर ठग ने आपकी जेब पर डाका डालने के लिए इंडिया पोस्ट जैसे सरकारी संस्थान का सहारा लेना शुरू कर दिया है.आपके मोबाइल पर एक संदेश भेजा जाता है जिसमें लिखा जाता है कि आपको किसी अपने ने एक गिफ्ट पार्सल भेजाहै.और इस गिफ्ट पार्सल में एड्रेस और पता या मोबाइल नंबर अधूरा होने कारण इसे आप तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है.और आप इस एड्रेस को इस लिंक पर क्लिक करके इसे पूरा करके आप इस गिफ्ट को आसानी से पा सकते हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार के समय गिफ्ट का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह बात आ जाती है कि आपके किसी नजदीकी व्यक्ति ने जरूर आपको गिफ्ट भेजा होगा और यह समस्या आ जाने के कारण आप गिफ्ट आप तक नहीं पहुंच पा रहा है.बस इसी समय आप साइबर्ट की जद में आ जाते हैं.

साइबर कैसे फसाते हैं अपने मैंजाल में

जब आप सायबर ठग की बात में आकर के पार्टिकुलर लिंक पर क्लिक करते हैं और उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पता चलता है कि आपसे मात्र 20 से ₹25 मांगे गए हैं ऐसे में आप आसानी से ऐसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं.और बिना सोचे समझे अपने एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी सबमिट कर देते हैं.जैसे ही आप जानकारी सबमिट करते हैं वैसे ही साइबर्थक आपके बैंक अकाउंट से एक लंबी रकम की चपत लगा देते हैं.

साइबर ठग लोगों को दे रहे हैं धोखा

रक्षाबंधन के त्यौहार में साइबर ठग बड़े तेजी से एक्टिव हो गए हैं और इंडिया पोस्ट के नाम पर आपके साथ साइबर ठगी कररहे हैं.यदि आप इस तरह के मैसेज पहले ही प्राप्त कर चुकी हैं तो ऐसे मैसेज से सजग हो जाइए और अपने नजदीकी लोगों भी इस आर्टिकल को भेज करके उन्हें सजग कर दीजिए.क्योंकिजिस तरह के मैसेज आपको भेजते हैं उसे मैसेज को देख करके यह पता कर पाना बड़ा मुश्किल होता है कि यह मैसेज इंडिया पोस्ट का है या किसी फेक व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है.अगर धोखे से आप इस तरह के मैसेज को क्लिक करके अपनी डिटेल भर देते हैं तो तत्काल आप 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.त्योहार के समय होने वाले ऐसे साइबर ठगी से दूर रहें और सुरक्षित रहकर की अपना त्यौहार मनाए.

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें