By
On:

Cyber Crime:20 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायु सेना से रिटायर हुए अधिकारी से 5.80 लाख की ठगी 

Cyber Crime:20 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायु सेना ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Cyber Crime:20 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायु सेना से रिटायर हुए अधिकारी से 5.80 लाख की ठगी

 

Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में भोले भाले लोग ही नहीं, बल्कि काफी अनुभवी व बड़े पदों पर रह चुके लोग भी आ रहे हैं। ठगों ने न्यूजीलैंड में प्रशासनिक अधिकारी की नौकरी देने का झांसा देकर एक पूर्व सैन्य अधिकारी से 5.80 लाख रुपए ठग लिए।

 

Cyber Crime:पीड़ित अधिकारी पहले वायु सेना में कार्यरत थे। वहां से रिटायर होने के बाद रक्षा मंत्रालय में उप महाप्रबंधक के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वहां से भी रिटायर होने के बाद उन्होंने कई जाॅब पोर्टल पर अपना नाम पंजीकरण कराया था। पीड़ित ने नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले न्यूजीलैंड के दूतावास को ईमेल कर कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की थी। इसके बावजूद वह ठगों के जाल में फंस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Cyber Crime:सेक्टर 86 एडोर हैप्पी एक्सक्लूसिव सोसाइटी निवासी बुजुर्ग पूर्व सैन्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह साल 2002 में 20 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायु सेना से रिटायर हुए। उसके बाद रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक उपक्रम में अगस्त 2023 में उप महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दी। रिटायरमेंट के बाद दूसरी नौकरी के लिए जॉब सहित कई साइटों पर अपनी जानकारी अपलोड कर दी थी। कुछ माह पहले उन्हें न्यूजीलैंड स्थित ओरियन डिलीवरी सर्विसेज लिमिटेड नामक कंपनी से एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नौकरी का प्रस्ताव मिला।

 

Cyber Crime:ऑफर लेटर मिलने के बाद उसकी एक प्रति न्यूजीलैंड में भारतीय दूतावास को भेजी। वहां से कंपनी के पंजीकृत होने की पुष्टि हो गई। उनकी ओर से एक ई-मेल भारत में न्यूजीलैंड दूतावास को भी भेजा गया था।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें