By
On:

Crime:चेन स्नेचिंग करते हुए पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

Crime:चेन स्नेचिंग करते हुए पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार   ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Crime:चेन स्नेचिंग करते हुए पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

 

Crime:मध्य प्रदेश में नेता क्या नेताओं के बेटे अक्सर मीडिया में सुर्खियां बने रहते हैं इसी बीच नीमच जिले के मनासा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक व वर्तमान भाजपा नेता के बेटे ने अहमदाबाद में गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग जैसी घटना को अंजाम दिया है ऐसे में अहमदाबाद की घाट लोटिया पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार भी कर लिया, यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है 25 जनवरी को ही उसने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था

 

 

Crime:नीमच जिले के मनासा तहसील के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं वर्तमान भाजपा नेता जिसका नाम लिया जा रहा है जो चेन स्नेचिंग करने वाले के पिता है उनका नाम विजेंद्र सिंह चंद्रावत है और बेटे का नाम प्रद्युमन सिंह चंद्रावत जिसे अहमदाबाद की घाटलोडिया थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के गले से तकरीबन ढाई तोला बजनी सोने की चेन झपटने के मामले में गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि यह घटना 25 जनवरी को मेमनगर के राजवीर टावर के पास घटित हुई थी जिसमें राजवीर टावर की रहने वाली 65 वर्षी बसंती बिन अय्यर के गले से ढाई तोला सोने की चेन झपटने की सूचना पुलिस को दी थी जिसमें पुलिस ने कार्यवाही की है

 

 

 

Crime:मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक महिला के पीछे से आता है और बुजुर्ग महिला वसंतीबाई अय्यर के गले से चेन झपटने की कोशिश करता है जिसके चलते महिला नीचे गिर जाती है और आरोपी महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन लेकर फरार हो जाता है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी प्रद्युम्न तक पहुंची और उससे सोने की चेन जब्त की।

 

Crime:जब पुलिस ने पूछ आज की तो आरोपी प्रद्युमन सिंह चंद्रावत ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है वह कांग्रेस के पूर्व विधायक में वर्तमान भाजपा नेता विजय सिंह चंद्रावत का बेटा है बृजेंद्र सिंह चंद्रावत साल 2008 में मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे उसने बताया कि वह घर से भाग कर आया था और अहमदाबाद में ₹15000 महीने की नौकरी कर रहा था इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया और उसके ऐसो आराम और 100 पूरा करने के लिए उसको किस तरीके की हरकत को अंजाम देना पड़ा उसने बताया कि मेरी सैलरी में अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा नहीं उठा पा रहा था इसलिए वह अपराध की ओर मुड़ गया

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें